भूपेश कैबिनेट की बड़ी बैठक, धान खरीदी व नए कृषि कानून पर होगी चर्चा

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा के विशेष सत्र से पहले आज भूपेश कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री निवास में होगी, बैठक में धान खरीदी और नए कृषि कानून को लेकर चर्चा होगी।  इसके अलावा छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के मौके पर दी जाने वाले सौगात पर भी चर्चा हो सकती है। वहीं भाजपा भी इसे लेकर विरोध की रणनीति बनाने बैठक करेगी।

बता दें, कि छ्त्तीसगढ़ विधानसभा का 2 दिवसीय विशेष सत्र 27 और 28 अक्टूबर को रखा गया है।

कैबिनेट बैठक के संबंध में संसदीय कार्यमंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि विधेयकों को मंजूरी के लिए कैबिनेट की बैठक होगी। इसके बाद सदन में विधेयकों को पारित कराया जाएगा, उन्होंने कहा कि नए कृषि कानून का ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है।

केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों के विरोध में राज्य सरकार चार नए विधेयक ला रही है। इसमें समर्थन मूल्य से कम में खरीदी पर सजा, स्टॉक लिमिट तय करने से लेकर श्रम कानूनों में बदलाव के प्रस्ताव शामिल हैं। सीएम भूपेश बघेल की अध्यक्षता में सोमवार को कैबिनेट की बैठक में इन विधेयकों को मंजूरी दी जाएगी।

इसके बाद 27 व 28 अक्टूबर को विधानसभा के विशेष सत्र में विधेयकों को पेश किया जाएगा। केंद्रीय कृषि कानून के विरोध में राज्य सरकार दो दिन का विशेष सत्र बुला रही है। सत्र में केंद्रीय कानून को रोकने के लिए राज्य सरकार नया कानून बनाएगी।

साथ ही, श्रम कानून में होने वाले बदलाव को लेकर भी बैठक में चर्चा होगी। सीएम बघेल ने कुछ दिन पहले हुई बैठक में इससे संबंधित ड्राफ्ट तैयार करने के लिए कृषि, सहकारिता, खाद्य और विधि विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदारी दी थी। बताया गया है कि समर्थन मूल्य से नीचे की खरीदी करने वालों के खिलाफ कड़े कानून बनाने की तैयारी की जा रही है।

इसी तरह जमाखोरी पर अंकुश लगाने स्टॉक लिमिट तय करने के लिए आवश्यक वस्तु कानून में संशोधन किया जाएगा। किसानों को शीघ्र भुगतान दिलाने का प्रावधान किया जाएगा। विवाद की स्थिति में किसानों को कोर्ट जाने का अधिकार होगा। बड़े और मझोले किस्म के उद्योगों के श्रमिकों के लिए श्रम नियमों में संशोधन किया जाएगा। कैबिनेट में राज्योत्सव और धान खरीदी के लिए बारदानों की व्यवस्था तथा किसानों को दी जाने वाली चौथी किस्त पर भी बैठक में चर्चा की जाएगी।

भाजपा विधायक दल की बैठक, बनेगी विरोध की रणनीति

नए कृषि और श्रम कानून को लेकर बुलाए गए छ्त्तीसगढ़ विधानसभा के विशेष सत्र को लेकर भाजपा विरोध की रणनीति तैयार कर रही है। इसके लिए 26 अक्टूबर को नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने अपने घर भाजपा विधायक दल की बैठक बुलाई है। इन दोनों विधेयकों का किस तरह से विरोध किया जाए इसको रणनीति बनाई जाएगी और विधायकों को इसकी जिम्मेदारी दी जाएगी।