कोरोना: पिछले 24 घंटे में सामने आए 43893 नए मामले, स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की संख्या 72 लाख के पार

नई दिल्ली (एजेंसी)। देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में बुधवार सुबह तक थोड़ी बढ़ोत्तरी देखी गई। मंगलवार की तुलना में बुधवार को कोविड-19 के नए मामलों की संख्या बढ़ी है। मंगलवार को जहां 36,469 मामले रिपोर्ट किए गए थे वहीं बुधवार को 43,893 नए मामले सामने आए हैं। वहीं देश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 72 लाख के पार पहुंच गई है। इसके अलावा मृतकों की संख्या भी कल की तुलना में आज ज्यादा है। साथ ही कोविड-19 के सक्रिय मामले लगातार सात लाख से नीचे बने हुए हैं। देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 6,10,803 है, जिसमें पिछले 24 घंटे में 15,054 मामलों की गिरावट आई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 43,893 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान 508 लोगों की मौत हुई है। कोविड-19 के चलते अब तक देश में 79,90,322 लोग संक्रमित हो चुके हैं। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, अब तक देश में 72 लाख से अधिक मरीज वायरस से ठीक हुए हैं। कोरोना से उबरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 72,59,509 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 58,439 मरीजों ने वायरस को मात दी है और इलाज के बाद अस्पताल से अपने घर लौटे हैं। वहीं कोविड-19 के चलते अब तक देश में 1,20,010 मरीजों की मौत हो गई है।