शहर में दुकान-दुकान जाकर एकत्र किया जा रहा है कचरा
दुर्ग ! शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 लागू है इसके अंतर्गत आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देशानुसार शहर में निरंतर व्यापक स्तर पर साफ-सफाई करायी जा रही है। इसी कड़ी में सुबह 6 बजे से 2 बजे तक स्वास्थ्य अमला द्वारा वार्डो में सफाई कार्य किये जाने के बाद द्वितीय पाली में चार टाटा एस आटो कचरा कलेक्शन के लिए लगाया गया है। कचरा कलेक्शर के लिए चारों टाटा एस कचरा गाड़ी इंदिरा मार्केट, गंजपारा, शनीचरी बाजार क्षेत्र के दुकान-दुकान जाकर कचरा ले रहे हैं। इसी प्रकार पटेल चैक से स्टेशन रोड में ग्रीन चैक तक यहाॅ से गुरुद्वारा से नया बस स्टैण्ड तक के दुकानों से कचरा लिया जा रहा है। इसके अलावा पटेल चैक से गांधी पुतला होते हुये पुलगांव नांदगांव रोड से न्यू आदर्श नगर एरिया के दुकानों को कव्हर की जा रही है । ताकि कोई भी दुकानदार दुकानों का कचरा बाहर न फेकें । इस कार्य में दुकानदारों का भी सहयोग प्राप्त हो रहा है गाड़ी पहुॅचते ही वे दुकान का कचरा गाड़ी में दे रहे हैं। इसी के साथ शहर के अनेक स्थानों पर मटन चिकन की दुकानें लगायी जाती हैं। इंदिरा मार्केट के मटन मार्केट के साथ शहर में घूम-घूमकर चिकन मटन का वेस्ट अलग कचरा आटो में एकत्र किया जा रहा है। शहर के समस्त दुकानदारों से अपील है कि कोई भी कचरा बाहर न फेकें। आयुक्त श्री बर्मन ने कहा अभी दीपावली त्योहार का समय है जिसके भी दुकान या घर से कचरा निकलता है वे अपने वार्ड के सुपरवाईजरों को सूचित कर निकलने वाले कचरे काके उन्हें दे सकते हैं।