शहर के 15 घरों में जाकर लिया गया जुर्माना , दी गई चेतावनी दोबारा कचरा बाहर न फेकें अन्यथा कड़ी कार्यवाही होगी
दुर्ग ! नगर पालिक निगम दुर्ग के स्वास्थ्य विभाग अमला आज स्वास्थ्य अधिकारी के साथ कचरही वार्ड और औद्योगिक नगर वार्ड 18 तथा गया नगर में जाकर 15 घरों से कचरा बाहर फेकने के कारण 50 रु0 से 200 रु0 तक जुर्माना लिया। स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा निवासियों को चेतावनी देते हुये कहा कि शहर में स्वच्छता सर्वेच्क्षण 2021 लागू है अतः अपने घरों का कचरा निगम के रिक्शा कचरा गाड़ी काके ही देवें । नाली में या सड़क किनारे न फेकें। घरों और दुकानों का कचरा फेकने वालों की निगरानी की जा रही है इसलिए आप लोगों की सूचना शिकायत मिली है और आपको जुर्माना भरना पड़ रहा है। उन्होनें कहा यदि निगम की रिक्शा कचरा गाड़ी आपके घर तक नहीं आता है तो इसकी सूचना निगम में अवश्य देवें। तत्काल कचरा रिक्शा गाड़ी की व्यवस्था की जाएगी। कचहरी वार्ड के महेन्द्र किराना, पंकजउज खान, बरखा पाण्डेय, उतरा कौशिक, इनिल श्रीवास, सौरभ गुप्ता, केनाथ किराना, गंगा साहू, महेन्द्र प्रसाद, हेमलताबाई, रउतीन बाई तथा वार्ड 18 औद्योगिक नगर के शक्ति नगर में मोहम्मद सादाब, सतीश साहू, उषा निर्मलकर, सुशीला चैहान, मजदा बेगम, राधेश्यामग ंधर्व, प्रेमबाई दादू नेताम द्वारा चेतावनी के बाद भी कचरा बाहर फेका गया । इसकी सूचना शिकायत के आधार पर आज सभी के ऊपर जुर्माना लगाया गया। समस्त आम नागरिकों से अपील है कि आपके घर, दुकान के आस-पास किसी भी व्यक्ति विशेष के द्वारा कचरा फेका जाता है नालियों में डाला जाता है तो उसकी फोटो खींच कर निगम के गु्रप में अवश्य सूचित करें एैसे लोगों पर तत्काल कार्यवाही की जाएगी।