चीन ने सीमा विवाद को बताया द्विपक्षीय मुद्दा, अमेरिका पर अपना प्रभुत्व थोपने का लगाया आरोप

भारत-अमेरिका डील से भड़का चीन

नई दिल्ली। चीन ने भारत के साथ सीमा विवाद को द्विपक्षीय मुद्दा बताते हुए अमेरिका पर क्षेत्र में अपना प्रभुत्व थोपने का आरोप लगाया है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने बुधवार को कहा, अमेरिका को अपनी हिंद-प्रशांत रणनीति को रोकना चाहिए। चीन और भारत के बीच सीमा संबंधी मुद्दा दो देशों के बीच का मामला है। सीमा पर स्थिति अब सामान्य तौर पर स्थिर है और दोनों पक्ष प्रासंगिक मुद्दों का वार्ता व चर्चा के जरिये समाधान कर रहे हैं।

वांग ने अमेरिका की हिंद-प्रशांत नीति की निंदा करते हुए कहा, अमेरिका द्वारा प्रस्तावित हिंद-प्रशांत रणनीति गुजर चुकी शीतयुद्ध मानसिकता और टकराव व भू राजनीतिक खेल का प्रचार कर रही है। यह अमेरिका का प्रभुत्व थोपने पर केंद्रित है और क्षेत्र के साझा हितों के विपरीत है। हम अमेरिका से इसे रोकने का आग्रह करते हैं। क्षेत्रीय विकास के लिए कोई भी अवधारणा शांतिपूर्ण विकास व सभी को लाभ देने वाले सहयोग वाली होनी चाहिए।
चीन का यह बयान अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो के बयान के एक दिन बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि नई दिल्ली की संप्रभुता के समक्ष उत्पन्न चुनौतियों से निपटने में अमेरिका भारत के साथ खड़ा है

रीसेंट पोस्ट्स