अण्डरब्रिज निर्माण में महापौर बाकलीवाल ने की पहल, जनता की परेशानी एवं लेट-लतीफी कार्य से कलेक्टर और डीआरएम को कराया अवगत
दुर्ग। पटरीपार क्षेत्र के निवासियों को अण्डरब्रिज की सुविधा प्रदान करने रेल्वे द्वारा सिकोला भाठा और रायपुर नाका क्षेत्र में अण्डरब्रिज का निर्माण कराया जा रहा है । इस संबंध में माननीय विधायक अरुण वोरा जी द्वारा रेल्वे के अधिकारियों से कहा है कि दोनों अण्डरब्रिज का निर्माण निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा आज एमआईसी प्रभारियों, व अधिकारियों के साथ दोनों अण्डरब्रिज निर्माण की स्थिति का जायजा लिया गया । पटरीपार के निवासियों ने लम्बे समय से कार्य बंद होने की जानकारी महापौर को दिये। निर्माण कार्य में लेट-लतीफि से पटरीपार के निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होनें स्थल पर पहुॅच कर निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया। तथा इस संबंध में जिला कलेक्टर डाॅ0 सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे एवं रेल्वे के डीआरएम को अवगत कराते हुये निर्माण कार्य में विलंब पर नाराजगी व्यक्त किये।
उन्होनें कहा दुर्ग का महापौर होने के नाते आम जनता की मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखना मेरा दायित्व है। उन्होनें बंद अण्डरब्रिज निर्माण कार्य जल्द से जल्द प्रारंभ कर कार्य को पूरा करने का अनुरोध किये। महापौर ने अधिकारियों को निर्देशित कर कहा कार्य जल्द पूर्ण किया जावे साथ ही निर्माण की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जावे। उन्होनें कहा ओव्हरब्रिज व अण्डरब्रिज की धीमे निर्माण कार्य से आम जन परेशान है। अण्डरब्रिज निरीक्षण के दौरान एमआईसी प्रभारी दीपक साहू, शंकर सिंह ठाकुर, पार्षद निर्मला साहू, उषा ठाकुर एवं अन्य उपस्थित थे।