स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के मापदण्ड अनुसार वार्डो में करायें सफाई-आयुक्त
स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की तैयारी को लेकर आयुक्त ने की समीक्षा, वार्डो में जीवीपी पाइंट मिलने पर सुपरवाईज के ऊपर होगी कार्यवाही
दुर्ग। निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन द्वारा डाटा सेंटर में स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 को लेकर शहर की सफाई कार्य की तैयारी और व्यवस्था की समीक्षा कर स्वास्थ्य अधिकारी, स्वच्छता निरीक्षकों, दरोगा और सफाई सुपरवाईजरों को कड़े निर्देश दिये । उन्होनें निर्देशित कर कहा भारत सरकार द्वारा जारी स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के मापदण्ड का सभी अध्ययन करें, और दिये गये निर्देशों के अनुसार शहर में सफाई कार्य को अंजाम देवें । बैठक में स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, स्वच्छता निरीक्षक जसवीर सिंह भुवाल, मेनसिंग मंडावी, राजेन्द्र सराटे, दरोगा राजू सिंग, प्रताप सोनी, रामलाल भट्ट, एवं वार्डो के सफाई सुपरवाईजर उपस्थित थे। उन्होनें समीक्षा बैठक में उपस्थित नहीं होने वाले वार्ड 39, 43, 24 और 49 के सुपरवाईजर को कारण बताओ नोटिस जारी करने निर्देश दिये ।
इस संबंध में आयुक्त बर्मन ने स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों कर्मचारियों की बैठक लेकर बताया कि शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 लागू है। इसके अंतर्गत दिये गये मापदण्ड अनुसार कार्य करना होगा। उन्होनें कहा स्वास्थ्य अधिकारी, स्वच्छता निरीक्षक, दरोगा और सुपरवाईजर अपने-अपने वार्डो की सफाई के लिए योजना बनायें। सुपरवाईजर अपने वार्डो में पैदल भ्रमण कर वार्ड क्षेत्र का निरीक्षण करें। सुबह की पहली पारी में मुख्य मार्गो से धूल और कचरा की सफाई करायें तथा दूसरीपारी में एकत्र कचरों को उठवायें और नालियों की सफाई करायें। उन्होनें कहा शहर में सब्जी बाजार, मण्डी क्षेत्र ओर दुकानों का निरीक्षण करें। वहाॅ की सफाई व्यवस्था देखें कि कोई दुकानदार, विक्रेता के पास डस्टबिन रखे हैं या नहीं। उन्हें समझाईश देवें कि कचरा डस्टबीन में ही डालें, बाहर न फेकें। और एकत्र कचरों को निगम के कचरा संग्रहण वाहन में ही कचरा देवें।
उन्होनें बैठक में बताया कि शहर के वार्डो में निवासियों द्वारा जीवीपी पाइंट बना दिया जाता है और उसके बाद कई लोग रोज वहाॅ कचरा फेकते हैं। आप सभी को पता है कि निगम की कचरा रिक्शा गाड़ी प्रत्येक घर में जाकर कचरा ले रहें हैं तो वे अपने घरों के आस-पास कचरा पाइंट न बनाने देवें । यह जिम्मेदारी सभी सुपरवाईजर की है कि वे अपने-अपने वार्डो में जीवीपी पाइंट पर नजर रखें । किसी के भी वार्ड में भ्रमण के दौरान जीवीपी पाइ्रट दिखायी देने पर उस वार्ड के सुपरवाईजर पर कार्यवाही की जाएगी।उन्होनें स्वास्थ्य अधिकारी और स्वच्छता निरीक्षकों को भी निर्देशित कर कहा जिस समय भी वे किसी वार्ड में भ्रमण करते हैं तो वे पैदल चल कर नालियों का निरीक्षण करें, एवं सफाई का जायजा लेवें। वाहनों में चलते रहने से सफाई और कचरा दिखायी नहीं देता । उन्होनें कहा तालाब किनारे, नाली किनारे, सड़क किनारे कचरा, कपड़ा, प्लास्टिक झिल्ली, पन्नी आदि की साफ-सफाई अवश्य करायें ।