कोरोना: देश में पिछले 24 घंटे में 48,648 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 80,88,851
भारत में कोरोना वायरस के मामलों में एक बार फिर वृद्धि दर्ज की जा रही है। सरकार ने कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए परीक्षण का दायरा बड़ा कर दिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि जनवरी में जहां भारत में एक व्यक्ति की जांच की गई। वहीं, अब तक 10.77 करोड़ से अधिक लोगों की जांच की गई है।
मंत्रालय ने बताया कि बहुत ही उच्च परीक्षण के परिणामस्वरूप लगातार कोरोना का पॉजिटिविटी रेट गिर रहा है। वर्तमान में देश में कोरोना पॉजिटिविटी रेट गिरकर 7.54 फीसदी हो गया है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने बताया है कि 29 अक्तूबर तक कोविड-19 के 10,77,28,088 नमूनों की जांच की गई है। वहीं, 11,64,648 नमूनों की जांच कल की गई है।
Total 10,77,28,088 samples tested for #COVID19 up to 29th October. Of these 11,64,648 samples were tested yesterday: Indian Council of Medical Research (ICMR) pic.twitter.com/raCvZ7hAt3
— ANI (@ANI) October 30, 2020
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 48,648 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। वहीं, इस दौरान वायरस के चलते 563 लोगों की मौत हुई है। देश में कोविड-19 से अब तक कुल 80,88,851 लोग संक्रमित हुए हैं।
आंकड़ों के अनुसार, देश में वायरस से उबरने वाले मरीजों की संख्या में हर दिन वृद्धि हो रही है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 57,386 मरीज ठीक हुए हैं। इस तरह देश में वायरस को मात देने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 73,73,375 हो गई है।
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले छह लाख से कम हो गए हैं। वर्तमान में कोविड-19 के कुल सक्रिय मामले 5,94,386 हैं, जिनमें पिछले 24 घंटे में 9301 की कमी हुई है। देश में अब तक कुल 1,21,090 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है।