कोरोना: प्रदेश में पिछले 24 घंटों में सामने आए 1543 नए मरीज, मौत का आंकड़ा पहुंचा 2100 के पार

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है।अब तक 1 लाख 88 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं।आज 1543 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 22126 हो गए हैं।

आज 1543 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई व 1321 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत आज डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए,वर्तमान में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 22126 है ।

आज कुल 11 कोरोना मौतें हुई हैं।
राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दुर्ग 46, राजनांदगांव 52, बालोद 73, बेमेतरा 64, कबीरधाम 24, रायपुर 116, धमतरी 52, बलौदाबाजार 35, महासमुंद 21, गरियाबंद 39, बिलासपुर 108, रायगढ़ 264, कोरबा 135, जांजगीर-चांपा 152, मुंगेली 36, जीपीएम 1, सरगुजा 53, कोरिया 24, सूरजपुर 21, बलरामपुर 11, जशपुर 8, बस्तर 27, कोंडागांव 34, दंतेवाड़ा 53, सुकमा 25, कांकेर 50, नारायणपुर 1, बीजापुर 18 अन्य राज्य 2 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कुल 188813 संक्रमित मिले है,जिसमें 164537 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है।2150 की मृत्यु हो चुकी है।शेष मरीजों का उपचार जारी है।प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है।

एक्टिव 22126 मरीज़ों में, दुर्ग से 1037 (436 मृत), राजनांदगांव से 979 ( 104 मृत ), बालोद से 691 (26 मृत), बेमेतरा से 313 (28 मृत), कवर्धा से 292 (40 मृत), रायपुर से 7476 (595 मृत), धमतरी से 277 (69 मृत), बलौदाबाजार से 471 (81 मृत ),महासमुंद से 254 (68 मृत), गरियाबंद से 56 ( 31 की मृत), बिलासपुर से 645 (104 मृत), रायगढ़ से 2098 (146 मृत), कोरबा से 1720 ( 55 मृत), जांजगीर-चांपा से 1067 ( 109 मृत ), मुंगेली से 312 ( 14 मृत), गौरेला पेंड्रा मरवाही से 124 ( 6 मृत), सरगुजा से 589 (40 मृत), कोरिया से 396 (23 मृत), सूरजपुर से 184 (19 मृत), बलरामपुर से 523 (6 मृत), जशपुर से 301 (11 मृत), जगदलपुर से 234 (22 मृत), कोंडागांव से 798 (12 मृत), दंतेवाडा से 217 (9 मृत), सुकमा से 655 (8 मृत), कांकेर से 121 (39 मृत), नारायणपुर से 186 (2 मृत), बीजापुर से 54 ( 15 मृत), अन्य राज्य से 56 (32 मृत) है।

रीसेंट पोस्ट्स