ग्रामीण क्षेत्रों में होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों की निगरानी के लिए माॅनिटरिंग टीम का गठन

chintak news

दुर्ग। जिले के ग्रामीण क्षेत्र में होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों की सतत् निगरानी रखने के लिए जिला स्तर पर माॅनिटरिंग टीम का गठन किया गया है। जिसे कोरोना के पाॅजीटीव मरीजों और परीजनों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा की निगरानी किया जा सके। गठित टीम में जनपद पंचायत सीईओ को होम आइसोलेशन के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है। साथ ही इस टीम में संकुल शिक्षक, संबंधित गांव के सचिव, रोजगार सहायक, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, मितानिन एवं कोटवार को ग्राम सचिव बनाया गया है। गठित टीम प्रतिदिन रिपोटिंग कर आपातकालीन परिस्थिति में राजस्व निरीक्षक व पटवारी से समन्वय कर व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। किसी प्रकार की आपात कालीन स्थिति में होम आइसोलेशन के लिए स्थापित कंट्रोल रूम के नंबर 0788-2215151 तथा प्रभारी मेडिकल असिस्टेंट, कंस्लटेंट, से संपर्क कर व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

रीसेंट पोस्ट्स