कोरोना: देश में पिछले 24 घंटों सामने आए 46,254 नए मामले, 514 की मौत
देश में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 83 लाख के पार पहुंच गया है। पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 46,254 नए मामले सामने आए हैं, इसी के साथ कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 83,13,877 हो गई है। वहीं कोरोना से 514 नई मौतें होने के साथ ही मृतकों का आंकड़ा 1,23,611 पर पहुंच गया है।पिछले 24 घंटों में 53,357 लोगों को अस्पताल से घर भेजा गया है, इसी के साथ संक्रमण से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 76,56,478 हो गई है। वहीं पांच लाख 33 हजार 787 लोगों का अभी इलाज चल रहा है।भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी।वहीं, कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्तूबर को 70 लाख और 29 अक्तूबर को 80 लाख के पार चले गए थे।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार तीन नवंबर तक कुल 11,29,98,959 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई, जिनमें से 12,09,609 नमूनों का परीक्षण मंगलवार को ही किया गया।आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में जिन 514 लोगों की मौत हुई, उनमें से सबसे अधिक 120 महाराष्ट्र के थे। इनके अलावा छत्तीसगढ़ के 58, पश्चिम बंगाल के 56, दिल्ली के 48, तमिलनाडु के 31 और कर्नाटक तथा केरल के 26-26 लोग थे।मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में अभी तक कुल 1,23,611 लोगों की वायरस से मौत हुई है, जिनमें से सबसे अधिक 44,248 लोग महाराष्ट्र के थे। इनके अलावा कर्नाटक के 11,247 , तमिलनाडु के 11,214, उत्तर प्रदेश के 7,089, पश्चिम बंगाल के 7,013 , आंध्र प्रदेश के 6,734, दिल्ली के 6,652, पंजाब के 4,245 और गुजरात के 3,731 लोग थे।स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 70 प्रतिशत से ज्यादा मामलों में मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं।मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का आईसीएमआर के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।