कोरोना: प्रदेश में पिछले 24 घंटों में सामने आए 1724 नए केस, 58 की मौत, कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख 92 हजार के पार
रायपुर। प्रदेश में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है। हाल के दिनों में रिकवरी में तेजी आई है साथ ही मौतों की संख्या में भी अप्रत्याशित वृद्धि हो रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 58 मरीजों की मौत हो गई है। पिछले दो दिनों से लगातार मौतों का आंकड़ा 50 के पार रहा है। इसके साथ ही प्रदेश में अब तक 2266 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटों में 1724 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 1524 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 लाख 92 हजार 237 हो गई है। वहीं अब तक 1 लाख 68 हजार 201 स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 21 हजार 770 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिलेवार मिले नए मरीजों में कोरबा से 219, रायगढ से 190, जांजगीर से 182, रायपुर से 143, दुर्ग से 140, बालोद से 101, राजनांदगांव से 91, बिलासपुर से 83, कोंडागांव से 53, दंतेवाड़ से 51, बलौदाबाजार से 48, बस्तर से 47, धमतरी से 44, मुंगेली से 40, सरगुजा व कांकेर से 36-36 गरियाबंद से 33, कोरिया से 31, महासमुंद से 25, बेमेतरा से 24, सूरजपुर व बलरामपुर से 19-19, सुकमा से 16, कवर्धा से 15, नारायणपुर से 12, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 11, जशपुर व बीजापुर से 6-6 तथा अन्य राज्य से 3 मरीज शामिल हैं।