एकतरफा प्यार में पड़े फिल्मी मजनु को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दुर्ग/गुंडरदेही:  एकतरफा प्यार में पड़े युवक को नाबालिग लड़की को धमकाना भारी पड़ गया। नाबालिग की शिकायत पर पुलिस ने फिल्मी मजनु को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामला रनचिरई थाना क्षेत्र के अंतर्गत का है। नाबालिग लड़की को आरोपी ने जान से मारने की धमकी देकर छेडख़ानी की थी। आरोपी इंद्रजीत महिपाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जान से मारने की धमकी दे रहा था युवक
आरोपी युवक इंद्रजीत महिपाल पिता गंगाराम महिपाल (19) ने 2 अक्टूबर को नाबालिक लड़की को अकेला पाकर उसका हाथ पकड़कर कहा कि तुम्हारी शादी किसी से नहीं होने दूंगा। शादी करेगी तो जान से मार दूंगा और खुद भी मर जाऊंगा। लड़के की इस हरकत से परेशान लड़की ने इसकी शिकायत थाने में की गई। पुलिस की महिला अधिकारी ने नाबालिग से पूछताछ की। इसके बाद आरोपी के विरुद्ध धारा 354, 506 भादवि, 7, 8 पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया। न्यायालय ने ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा दिया।
बैटरी चोरी करने वाला गिरफ्तार
बालोद के अर्जुंदा थाना अंतर्गत ग्राम टिकरी में पुलिस ने बैटरी चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसने गांव में ट्रैक्टर की बैटरी को चोरी किया था। प्रार्थी नागेश मांडले ने बताया कि सालभर पहले कृषि कार्य के लिए उसके पिता ने ट्रैक्टर खरीदा था, जिसे अपने घर के खलिहान में रखा था। सोमवार की सुबह लगभग 3:30 बजे ट्रैक्टर के पास किसी की आवाज आई तो वह मौके पर पहुंचा तो देखा कि बैटरी किसी ने चोरी कर ली थी। उसे एक मोटरसाइकिल में कोई ले गया। आरोपी ने किसी अन्य स्थान में चोरी करने ट्रैक्टर की बैटरी की तलाश कर रहा था। वहीं रात में ग्रामीण भी जग रहे थे। पुलिस भी गश्त कर रही थी। तभी पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में घूम रहे जिला दुर्ग के ग्राम बघेरा निवासी उमेश यादव को पकड़ कर पूछताछ की। उसने बताया कि बैटरी की चोरी की थी। अभी भी बैटरी चोरी करने आया था। बैटरी को चोरी कर उसे बेच देता था। मामले पर पुलिस ने धारा 379 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।