भिलाई: कोचिंग संचालक के घर में चोरी, 20 तोला सोना और 3 किलो चांदी की बिस्किट पार
भिलाई: शादी में शामिल होने गए कोचिंग संचालक के घर चोरों ने धावा बोलकर करीब 15 से 20 लाख के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की यह बड़ी वारदात कैलाशकुंज रिसाली की है। चोर मुख्य दरवाजा और गैरेज के साइड के दरवाजे का ताला तोड़कर घर के अंदर घुसे। आलमारी और बैग में रखे 20 तोले सोने की ज्वेलरी और 3 किलो चांदी की बिस्किट समेत अन्य कीमती ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिया। शिकायत पर नेवई पुलिस ने धारा 457 के तहत जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। नेवई थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी निशांत पाठक ने बताया कि घटना 27 अक्टूबर से 1 नवम्बर के बीच की है। राजहरा बीएसपी कर्मचारी सावेन्द्र कुमार शुक्ला ने शिकायत की है कि रिसाली कैलाश कुंज में उनकी बहन माया मिश्रा रहती है। बनारस में ससुराल पक्ष में शादी थी। 27 अक्टूबर को परिवार के साथ शादी में गई थी। घर की चाबी रिश्तेदार पुकेश शर्मा के पास छोड़ा था। नौकरानी रोज सुबह 10 से 11 बजे तक घर की साफ सफाई कर ताला बंद करती और चाबी पुकेश शर्मा के यहां दे जाती थी। 31 अक्टूबर को नौकरानी काम पर नहीं आई। 1 नवंबर को सुबह 10 बजे नौकरानी पुकेश शर्मा से चाबी लेकर सफाई करने पहुंची तो ताला टूटा हुआ मिला। शर्मा ने सावेन्द्र को फोन पर सूचना दी। सावेन्द्र घर पहुंचे तो देखा गैरजे और मुख्य दरवाजे का ताला टूटा मिला। वहीं कमरे के आलमारी समेत करीब 5 स्थान के ताले टूटे हुए थे। सामान बिखरा पड़ा था।
20 तोला सोना और 3 किलो चांदी चोरी
गेट कोचिंग संचालक मनीष मिश्रा ने बताया कि 1 अक्टूबर को बनारस से वापसी थी। नौकरानी को फोन किया कि घर की साफ सफाई कर दे। जब वह घर की सफाई करने पहुंची तब पता चला कि घर में चोरी हो गई है। उन्होंने बताया कि वे परिवार सहित चचेरे भाई की शादी समारोह में शामिल होने गए थे। अच्छा यह हुआ कि करीब 90 प्रतिशत ज्वेलरी साथ लेकर गए थे।
रेकी के बाद निश्चिंत होकर वारदात को दिया अंजाम
पुलिस के मुताबिक चोरों ने पहले बंद बंगले की रेकी की। 31 अक्टूबर और 1 नवंबर की दरम्यानी रात घटना को अंजाम दिया गया है। मौके पर जांच के बाद पुलिस यह आशंका व्यक्त कर रही है कि चोर दो टीम बनाकर पहुंचे थे। एक टीम ने गैरेज के दरवाजे का ताला तोड़ा और दूसरी टीम ने मुख्य दरवाजे की सेंटर लॉक को तोड़ा है। इसके बाद घर के अंदर घुसे हैं। आलमारी से लेकर अन्य कमरों का ताला तोड़ा है। सिर्फ ज्वेलरी चोरी कर भागे हैं। जबकि नई कार की चाबी, टीबी समेत अन्य सामान को हाथ नहीं लगाया।
सोनिया गांधी नगर में भी चोरी, परिवार गया था लड़का देखने
भिलाई के सेक्टर 11 जोन 1 सड़क 5 क्वार्टर 4 बी, सोनिया गांधी नगर में भी चोरी हुई है। एमरियम्मा ने शिकायत की है कि परिवार के साथ घर में ताला लगाकर 24 अक्टूबर को लड़की की शादी के लिए लड़का देखने विशाखापट्टनम गए थे। घर में पालतू डॉग की देख रेख करने रिश्तेदार अर्जुन कुमार को बोले थे। 31 अक्टूबर की रात करीबन 8.30 बजे अर्जुन ने उसे टेलीफ ोन कर बताया कि घर का ताला टूटा हुआ है। आलमारी में रखे सोने की चैन 10 ग्राम 1 नग, सोने की अंगूठी 5 ग्राम, नगदी 10 हजार समेत 45 हजार की चोरी हो गई।
जज बंगले में काम करने वाले के घर 1 लाख 20 हजार की चोरी
जोन-1 खुर्सीपार सड़क-9 क्वार्टर 2 ए निवासी कल्पना सोनी ने छावनी थाना में चोरी की शिकायत की है। उसने पुलिस को बताया कि वह परिवार के साथ रहती है। पति तिलक सोनी जज के निवास पर काम करता है। नानी की तबियत अचानक खराब होने की वजह से दो दिन के लिए दुर्ग मायके चली गई थी। 2 नवंबर की रात को चोरों ने धावा बोला और घर का ताला तोड़कर आलमारी में रखे करीब 15 हजार रुपए और सोने चांदी के ज्वेलरी में एक तोला दो टॉप्स, एक तोला झुमका की चोरी कर ली। चोरी हुई ज्वेलरी की कीमत 1 लाख 20 हजार आंकी गई है। छावनी पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।