ब्लाक अध्यक्षों की कार्यशैली के खिलाफ जिला प्रवक्ता ने पीसीसी को लिखा पत्र
भिलाई। भिलाई शहर में 6 ब्लॉक अध्यक्ष है ये लोग छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बनने से पहले से ब्लॉक अध्यक्ष पद पर काबिज है लेकिन इनमें से एक,दो ब्लॉक अध्यक्ष को छोड़कर किसी का भी परफॉर्मेंस चुनाव में , संगठन एवं जनता में कोई खास नहीं है , ना इनकी संगठन में पकड़ है ना जनता में पकड़ है ।
संगठन वही व्यक्ति चला पाता है जो सबको साथ लेकर चलता है लेकिन वर्तमान परिस्थितियों में यह 6 ब्लॉक अध्यक्ष किसी को साथ लेकर नहीं चल रहे हैं इसका ताजा उदाहरण वर्तमान में इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि है हर ब्लॉक अध्यक्ष को इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि मनाने का आदेश प्रदेश से व जिला से मिलता है कि अपने अपने ब्लॉक में इंदिरा जी की पुण्य तिथि मनाई जाए पर इन्होंने किसी को भी आमंत्रित नहीं किया और खुद इंदिरा जी की पुण्यतिथि अकेले मना ली किसी को बुलाना इन्होंने उचित नहीं समझा जबकि हर कांग्रेस कमेटी का कार्यकर्ता इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि या जन्मदिवस हो कोई भी कार्यक्रम हो मनाना चाहता है पर इस बार किसी भी कार्यकर्ताओं को इन ब्लॉक अध्यक्षों ने महत्व नहीं दिया यहां तक की जिला अध्यक्ष को भी इन्होंने आमंत्रित नहीं किया। यह 6 ब्लॉक अध्यक्ष भिलाई शहर में अपनी मनमानी कर रहे हैं संगठन से बढ़कर अपने आप को समझने लगे हैं संगठन इनके लिए महत्व नहीं रखता अपना व्यक्तिगत स्वार्थ महत्व रखता है जबकि इनका जो पद है उसकी परिभाषा ही सभी को साथ ले कर चलना है पर कार्यक्रमों में जिनकी इन ब्लॉक अध्यक्षों से जमती है उन्हे बुला लेते हैं जिनसे नहीं जमती उन्हे नहीं बुलाते वर्तमान में अब जब सत्ता में कांग्रेस पार्टी है तो यह लोग कार्यकर्ता को व वरिष्ठ कांग्रेस जन को तुच्छ समझने लगे हैं इनके द्वारा किसी भी पूर्व विधायक व वरिष्ठ कांग्रेस नेता को किसी कार्यक्रम की सूचना नहीं दी जाती है ये लोग अपनी मनमानी करते हैं और यह बोलते है कि कोई हमको हटा नहीं सकता हमे तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बनाया है । अध्यक्ष जी आजकल पार्टी में कांग्रेस का कार्यकर्ता अपने आपको अपमानित महसूस करने लगा है जो सम्मान पहले हुआ करता था वह सम्मान उन्हें नहीं मिल रहा है क्योंकि ब्लॉक अध्यक्ष पर किसी का दबाव नहीं है वह किसी की सुन नहीं रहा उसकी नियुक्ति ऊपर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस द्वारा हुई है जिला अध्यक्ष भी उनकी नजर में कुछ मायने नहीं रखती इसलिए हर ब्लॉक में कांग्रेस दिशाविहीन होती नजर आ रही है ।इसे सुधार की आवश्यकता है जिसके लिए ब्लॉक अध्यक्षों पर नियंत्रण जरूरी है यह नियंत्रण तब होगा जब ये लोग जिला अध्यक्ष को अपना अध्यक्ष समझेंगे इसलिए अध्यक्ष जी ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति जिला अध्यक्ष के द्वारा की जानी चाहिए व पूर्व विधायक ,विधायक की अनुशंसा भी शामिल हो तब संघठन कार्यकर्ताओं के अनुरूप चल सकेगा।आज यह ब्लॉक अध्यक्ष सत्ता के नशे बहक गए हैं और कांग्रेस को नुकसान पहुंचा रहे हैं जिससे कांग्रेस पार्टी की छवि खराब हो रही है ।
पिछले विधानसभा चुनाव में खुर्सीपार ब्लॉक क रिसाली को छोड़कर किसी भी ब्लॉक का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है हम सभी ब्लॉकों में बुरी तरह पराजित हुए हैं सिर्फ दो ब्लॉक के कुछ बूथ पर हम जीत पाए भिलाई में हम मात्र 3 हजार के लगभग वोट से जीते और वैशाली नगर में 25000 से भी ज्यादा वोट से हारे जबकि पूरे प्रदेश में भारी मतों से जीते कांग्रेस की लहर में भी इन ब्लॉक अध्यक्षों का परफार्मेंस खराब रहा यहां भी सुधार की आवश्यकता है
अध्यक्ष जी आपसे निवेदन है कि कांग्रेस पार्टी के सम्मानित और समर्पित कार्यकर्ताओं को ब्लॉक अध्यक्ष बनाया जाए जो पार्टी का हित सोचे और जनता को पार्टी से जोड़ के रखे ना कि अपने फायदे के लिए पार्टी का नुकसान करें।