81 लोगों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण, बदला समय, सुबह 8 से दोपहर 3 बजे तक लगेगा शिविर
शिविर आज स्टेशन मरोदा में
रिसाली मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत शहर के निचली बस्ती में लगने वाले शिविर के समय में संशोधन किया गया हैं। निर्धारित दिनों में 2 पालियों में लगने वाला शिविर अब सुबह 8 से दोपहर 3 बजे तक लगेगी। नए समय पर शिविर लगाने अपर कलेक्टर व रिसाली नगर पालिक निगम के आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने दिशा निर्देश जारी किया हैं।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में चलित चिकित्सा ईकाई द्वारा शिविर 7 घंटे दो पालियों में लगाया जा रहा था। व्यवहारिक दिक्कत आने की वजह से समय में परिवर्तन किया गया है। बुधवार को एचएससीएल काॅलोनी रूआबांधा व शंकर पारा स्टेशन मरोदा में लगाए गए शिविर में कुल 81 मरीजों ने चेकअप कराया। जिसमें से 26 लोगों का पैथोलाॅजी टेस्ट किया गया। वहीं 54 लोगों को दवा दी गई।
35 लोगों ने दिया आवेदन
शिविर स्थल पर ऐसे लोग भी पहंुच रहे है जिनका श्रम विभाग में पंजीयन नहीं है। श्रम कार्ड बनाने ऐसे लोगों से आवेदन भी लिया जा रहा है। मंगलवार को कुल 35 लोगों ने कार्ड बनाने आवेदन प्रस्तुत किया है।
जाने कब कहा शिविर
गुरूवार को दुर्गा मंच टंकी मरोदा के निकट शिविर लगाया जाएगा। वहीं 6 नवम्बर को मंडी चैक सूर्य नगर स्टेशन मरोदा, 7 को मोहन किराना के पास इस्पात नगर, सांस्कृतिक भवन मौहारी भाठा, 8 को आदिवासी काॅपरेटिव के पास बीआरपी काॅलोनी, दुर्गामंच के पास नेवई भाठा, 9 को शासकीय स्कूल नेवई भाठा, 10 को दुर्गा मंदिर के पास एचएससील काॅलोनी स्टेशन मरोदा, दशहरा मैदान नेवई बस्ती, 11 को पुराना बाजार चैक डुंडेरा पश्चिम, विजय चैक स्टेशन मरोदा, 12 को साहू मित्र मंच शंकर पारा स्टेशन मरोदा और 13 नवम्बर को मंगल भवन के पास डुंडेरा पूर्व में शिविर लगाया जाएगा।