दुर्ग जिले में कोरोना ब्लास्ट: एक दिन में मिले 311 नए मरीज, एक ही परिवार के सात सदस्य संक्रमित
दुर्ग: दुर्ग जिले में एक बार फिर कोविड-19 संक्रमितों की संख्या बढ़ गई। बुधवार को जिले में 311 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। प्रशासन का कहना है कि एम्स रायपुर से रूके हुए सैंपलों की रिपोर्ट बुधवार को आई जिसके कारण संक्रमितों की संख्या अधिक हुई है। बुधवार को कचांदुर में कोरोना ब्लास्ट हुआ है। यहां एक ही परिवार के 7 सदस्य संक्रमित हुए हैं। जिसमें 5 साल के बच्चे से लेकर 70 साल के बुजुर्ग शामिल हैं। इस परिवार को देर शाम तक न किसी ने फोन कर संक्रमित होने की जानकारी दी थी और न दवा की व्यवस्था की गई। पहले ही आरटीपीसीआर जांच कराने पर रायपुर एम्स से रिपोर्ट आने में देरी होती है। जांच रिपोर्ट आ जाने के बाद भी संक्रमितों को सूचना देने में विलंब किया जाता है।
एक घर से 2 व 3 लोग संक्रमित
संतोषी पारा भिलाई में एक ही परिवार के 3 सदस्य, पद्मनाभपुर में एक ही परिवार के 3, पोटियाकला में एक ही परिवार के 3 सदस्य , निकुम में एक ही परिवार के 3,धमधा में एक ही परिवार के 3,धमधा में एक ही परिवार के दो, दुर्ग में एक ही परिवार के दो सदस्य भटगांव दुर्ग में एक ही परिवार के दो सदस्य देमार, पाटन में एक ही परिवार के दो सदस्य कोहका में एक ही परिवार के दो पंचशील नगर, चरोदा में एक ही परिवार के दो, सिकोला बस्ती दुर्ग में एक ही परिवार के दो धमधा में एक ही परिवार के दो सदस्य संक्रमित हुए हैं।
463 से अधिक मौत
जिला में 463 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। जिला में होने वाली मौत में अधिकतर 60 साल से अधिक उम्र के रहे हैं। मौत के आंकड़ों में राजधानी के बाद दुर्ग जिला दूसरे नंबर में शुरू से ही बना हुआ है।
एक्टिव केस का आंकड़ा फिर 1000 के करीब
दुर्ग जिला में एक्टिव केस का आंकड़ा फिर एक बार 1000 के करीब पहुंच गया है। करीब 70 दिनों बाद यह कम हुआ था। अब जिला प्रशासन साफ कर रहा है कि जिला में आज एक साथ 311 संक्रमित नहीं मिले हैं। एम्स, रायपुर में जांच के लिए गए आरटीपीसीआर की रिपोर्ट पेडिंग थी, वह एक साथ मिली है। इससे यह भी साफ होता है कि जो पिछले कुछ दिनों से जांच रिपोर्ट दो अंकों में आ रही थी, उसके पीछे भी वजह यही रही होगी।