सिविल लाइन एवं पोटिया से जर्जर सड़कों का कायाकल्प प्रारंभ: वोरा
दुर्ग: विधायक वोरा के आग्रह पर मंत्री डहरिया ने दिए और 5 करोड़, दिल्ली प्रवास में होने के बावजूद विधायक अरुण वोरा अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। बुधवार को नगरीय निकाय मंत्री के दुर्ग आगमन की सूचना मिलने पर उन्होंने फोन पर डॉ शिव डहरिया से चर्चा की व अमृत मिशन योजना के अंतर्गत पाइप लाइन डालने के बाद जर्जर हो चुकी सड़कों के नवनिर्माण के लिए सीमेंट सड़कों के लिए 3 करोड़ व डामरीकरण के लिए 2 करोड़ की राशि जारी करने की मांग की जिस पर निकाय मंत्री ने सैद्धान्तिक सहमति देते हुए राशि जारी करने का आश्वासन दिया। साथ ही श्री डहरिया ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री मोतीलाल वोरा से भी बात कर उनका स्वास्थ्य एवं हालचाल पूछा। मोतीलाल वोरा ने कोरोना रोकथाम में निकायों द्वारा महती भूमिका निभाने के लिए निकाय मंत्री को बधाई दी।
इसके अलावा विधायक वोरा के निर्देश पर लोनिवि द्वारा सिविल लाइन क्षेत्र की जर्जर हो चुकी सड़कों का पैच वर्क कार्य व नगर निगम द्वारा 12 लाख की लागत से पोटिया में सीमेंट सड़क निर्माण का कार्य भी प्रारंभ कराया गया। श्री वोरा ने कहा कि अच्छी सड़कें मूलभूत नागरिक आवश्यकता होने के साथ ही शहर की पहचान होती हैं दुर्ग शहरी क्षेत्र की सड़कों का जीर्णोद्धार आवश्यक है। 64 करोड़ से मुख्य सड़क सौंदर्यीकरण की निविदा कराई जा चुकी है जिसका कार्य भी जल्द प्रारम्भ होगा किन्तु शहर की आंतरिक सड़कों का निर्माण भी जरूरी है इसलिए निकाय मंत्री से राशि मांगी गई है। उन्होंने राशि स्वीकृत करने सहमति देने हेतु श्री डहरिया को धन्यवाद दिया है।