बड़ी खबर: इस बार छठ पूजा में तालाबों पर नहीं होंगे सार्वजनिक आयोजन, जिला प्रशासन की बैठक में समाज प्रमुखों जताई सहमति

भिलाई। कोरोना संक्रमण का साया अब छठ पूजा पर दिखने लगा है। आने वाले 20 व 21 नवंबर को छठ पूजा के मौके पर तालाबों के किनारे सार्वजनिक आयोजन नहीं होगा। इसके लिए आज जिला प्रशासन के साथ समाज प्रमुखों की बैठक हुई जिसमें सुरक्षा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। बैठक में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी प्रकाश सर्वे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर रोहित झा, नगर पुलिस अधीक्षक अजित यादव, नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई विश्वास चन्द्राकर, डिप्टी कलेक्टर सुश्री दिव्या वैष्णव सहित समाज प्रमुख उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2020 सभी पर्वों के लिए बुरा साबित हुआ है। कोरोना संक्रमण के कारण सार्वजनिक व भीड़भाड़ वाले पर्वों को लेकर जिला प्रशासन द्वारा आदेश जारी किया जा रहा है। इसी कड़ी में आगामी छठ पर्व को लेकर भी जिला प्रशासन ने निर्णय लिया है। छठ पूजा पर दुर्ग भिलाई के तालाबों में हजारों की संख्या में यूपी बिहार के रहवासी जुटते हैं और डूबते सूर्य व उगते सूर्य को अघ्र्य देते हैं। इस बार यह पर्व 20 नवंबर व 21 नवंबर को मनाया जाना है। छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा इसके आयेाजन को लेकर समाज प्रमुखों की बैठक आयोजित किया गया। वर्तमान में कोराना संक्रमण के चलते सुरक्षा के मद्देनजर छठ पूजा का आयोजन तालाबों में नहीं रने पर सहमति बनी है। विकल्प के तौर पर लोगों को अपने अपने निवास स्थल के पास ही कुंड बनाकर पर्व मनाना होगा। इसके लिए समाज प्रमुखों में सहमति बन गई है।

रीसेंट पोस्ट्स