कोरोना: देश में पिछले 24 घंटे में सामने आए 45,903 नए मामले, 490 की मौत, कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 85,53,657 हुई

नई दिल्ली। कोरोना के मामलों में आज मामूली बढ़त देखने को मिली है। रविवार को 45,674 दैनिक मामले सामने आए। वहीं, पिछले 24 घंटे में 45,903 नए मामले रिपोर्ट किए गए। हालांकि, कोरोना से होने वाली मृतकों की संख्या में आज गिरावट देखने को मिली है। पिछले 24 घंटे में 490 लोगों की कोविड-19 से मौत हुई है। वहीं, रविवार को 559 लोगों ने वायरस के चलते अपनी जान गंवाई। कोविड-19 से संक्रमणमुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 79 लाख को पार कर गई है।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 45,903 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। वहीं, इस दौरान वायरस के चलते जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 490 रही। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले कुल मरीजों की संख्या 85,53,657 है।

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में सक्रिय मामलों की संख्या लगातार छह लाख से नीचे बनी हुई है। वर्तमान में देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की कुल संख्या 5,09,673 है। सक्रिय मामलों में पिछले 24 घंटे में 2,992 की कमी हुई है।आंकड़ों के अनुसार, देश में वायरस से संक्रमणमुक्त होने वाले कुल मरीजों की संख्या 79,17,373 है। वहीं, पिछले 24 घंटे में 48,405 मरीजों ने वायरस को मात दी है और अस्पताल से घर लौटे हैं। देश में कोविड-19 के कारण जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 1,26,611 है।

रीसेंट पोस्ट्स