नीतीश कुमार 7वीं बार बने मुख्यमंत्री, राज्यपाल ने दिलाई शपथ

पटना (एजेंसी)। नीतीश कुमार ने 7वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। राजभवन में चल रहे कार्यक्रम में राज्यपाल फागू चौहान ने नीतीश को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। इनके अलावा तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, विजय चौधरी ने मंत्री पद की शपथ ली। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित भाजपा के शीर्ष नेता मौजूद रहे। मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में फिर जिम्मेदारी का निर्वहन करना है। एक नया मौका मिला है, हर बार कुछ न कुछ नया होता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के सीएम पद की शपथ लेने पर नीतीश कुमार को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि एनडीए परिवार राज्य की प्रगति के लिए मिलकर काम करेगा। मुख्यमंत्री नीतीश के अलावा भाजपा नेता रामसूरत राय, भाजपा के विधायक जीवेश मिश्रा, भाजपा नेता रामप्रीत पासवान, भाजपा नेता अमरेंद्र प्रताप सिंह, भाजपा नेता मंगल पांडे, वीआईपी के प्रमुख मुकेश साहनी, जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन, जदयू नेता शीला मंडल, जदयू के मेवालाल चौधरी जदयू नेता  बिजेंद्र यादव और अशोक चौधरी ने राज्यपाल फागू चौहान के सामने शपथ ली।