दीपावली के दौरान जुआड़ियों पर नकेल, 810 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया,लगभग 600000 जुआ की राशि एवं ताश पत्ती बरामद

 

दुर्ग। दीपावली के दौरान जुआड़ियों के जुआं खेलने की प्रवृत्ति पर रोक लगाने एवं जुआड़ियों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने हेतु प्रशांत कुमार ठाकुर पुलिस अधीक्षक दुर्ग द्वारा निर्देशित किए जाने पर रोहित कुमार झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दुर्ग एवं प्रज्ञा मेश्राम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दुर्ग द्वारा जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में जुआडि़यों के विरुद्ध दिनांक 12 .11.2020 से दिनांक 16.11.2020 तक अभियान चलाकर लगातार कार्रवाई कराई गई । दिनांक 12.11. 2020 को जुआ एक्ट के 11 प्रकरण में 30 आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से ताश पत्ती एवं नगदी 16880 जप्त किया गया। इसी प्रकार दिनांक 13 .11.2020 को 16 प्रकरण में 74 आरोपियों को गिरफ्तार कर 282270 नगद एवं ताश पत्ती जप्त किया गया। दिनांक 14.11. 2020 को 39 प्रकरण कायम कर 135 आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से ताश पत्ती एवं नगदी 49995 जप्त किया गया। दिनांक 15.11. 2020 को 45 प्रकरणों में 155 आरोपियों को गिरफ्तार कर ताश पत्ती एवं नगदी 51030 रुपए तथा दिनांक 16.11.2020 को 123 प्रकरणों में 416 आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से नगदी 199863 एवं ताश पत्ती जप्त किया गया है । इस प्रकार दिनांक 12 .11. 2020 से 16. 11. 2020 तक जुआं के विरुद्ध चलाए गए अभियान में 234 प्रकरण जुआं एक्ट के कायम कर 810 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किए गए आरोपियों से 599838 नगद एवं ताश पत्ती जप्त किया गया है।