पुराना आमापारा शितलामंदिर के पास लगेगा स्लम स्वास्थ्य शिविर
दुर्ग ! नगर पालिक निगम दुर्ग सीमा क्षेत्र में आज हरनाबांधा तालाबपार, राजीव नगर, सिकोला बस्ती, ओर सुराना कालेज वार्ड के 152 लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण कर 120 लोगों को निःशुल्क दवाई का वितरण किया गया । जबकि 30 लोगों का टेस्ट किया गया वहीं 07 मजदूरों का पंजीयन का कार्य शिविर स्थल में किया गया । कार्यक्रम के नोडल अधिकारी सुशील कुमार बाबर ने बताया प्रतिदिन सुबह 8 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक शिविर लगाया जाता है। इस दौरान लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण के अलावा मजदूर कार्ड का पंजीयन करने का कार्य किया जाता है ।
उन्होनें बताया कल दिनांक 19 नवंबर को मोहन नगर वार्ड 13 मंगल भवन वोरा जी निवास के पीछे पुराना आमापारा शीतला मंदिर प्रांगण में मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा। इसके अलावा वार्ड 44 गुरुघासीदास वार्ड सुलभ शौचालय के पास बाबा साहेब अंबेडकर चैक के पास, वार्ड क्रं0 16 सिकोला बस्ती उत्तर सांस्कृतिक भवन बरगद पेड़ के पास सामुदायिक भवन तथा वार्ड क्रं0 03 मठपारा दक्षिण सारथीपारा मठपारा सामुदायिक भवन में शिविर लगाया जाएगा। इन वार्डो के निवासियों से अपील है कि माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरुप मलिन बस्तियों के गरीब परिवारों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने तथा शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ शिविर के माध्यम से दिया जा रहा है। अतः अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर योजनाओं और सुविधाओं का लाभ अवश्य उठायें ।