विधायक, महापौर ने कराया शहर में लाईट बदलने का कार्य प्रारंभ
दुर्ग ! शहर में अब बेहतर प्रकाश व्यवस्था होगी । 110 वाॅट की 300 लाईटें नगर निगम दुर्ग द्वारा लगाया जाएगा। इससे ट्यूबलर लाईट से शहर जगमगाएगा । आज विधायक अरुण वोरा और महापौर धीरज बाकलीवाल ने उतई रोड में गांधी पुतला से जेल तिराहे तक के ट्यूबलर पोल की लाईटों को बदलने का कार्य का शुभारंभ पूजा अर्चना कर कराये । पूरे शहर में लगभग 300 ट्यूबलर पोल की लाइटें बदली जाएगी। इस दौरान विद्युत यांत्रिकी प्रभारी भोला महोबया, पूर्व पार्षद राजेश शर्मा, नंदू महोबिया, पप्पू श्रीवास्तव सहित नागरिकगण उपस्थित थे ।
माननीय विधायक वोरा जी के मार्गदर्शन में शहर में विकास कार्य गति पकड़ लिया है । महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा गत दिनों नगरीय प्रशासन सचिव से दुर्ग शहर में प्रकाश व्यवस्था की समस्या से अवगत कराया गया था। शासन के द्वारा दुर्ग शहर में लाईट व्यवस्था के लिए 300 लाईट सेट प्राप्त हुआ है। महापौर के प्रयास से शहर की विद्युत समस्या दूर हो रही है । शहर की 110 वाॅट की सभी खराब लाईटों को बदल कर नया लाईटें लगायी जाएगी । इसके लिए आज विधायक और महापौर के द्वारा लाईटें सुधारने स्काईलिफ्ट से सुधार कार्य को प्रारंभ कराया गया ।