गृहमंत्री ने दी छट पर्व की बधाई निगम क्षेत्र के आधा दर्जन से ज्यादा तालाबों की साफ-सफाई – आयुक्त व एल्डरमेन ने लिया जायजा

रिसाली। छट पर्व में डूबते और उगते सूर्य को अर्घ देने वालों के लिए निगम प्रशासन ने तालाबों में विशेष व्यवस्था की है। आधा दर्जन तालाबों और तालाब पहुंच मार्ग की विशेष साफ सफाई की गई। इस कार्य का अवलोकन गुरूवार को निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे, नोडल अधिकारी रमाकांत साहू व नवनियुक्त एल्डरमेन ने किया।
उल्लेखनीय है कि दो दिन पूर्व गृहमंत्री व क्षेत्रीय विधायक ताम्रध्वज साहू ने समीक्षा बैठक के दौरान निगम के अधिकारियों को तालाबों व सरोवर की अभियान चलाकर सफाई कार्य कराने के निर्देश दिए थे। स्वास्थ्य निरीक्षक बिजेन्द्र परिहार ने बताया कि आयुक्त के मार्गदर्शन में निगम क्षेत्र के आधा दर्जन से ज्यादा तालाबों में सफाई अभियान चलाया गया। जहां वेदी बनाया जाता है उस स्थान से लेकर तालाब घाट की सफाई कर कचरा उठाया गया। इस कार्य का अवलोकन करने एल्डरमेन अनुप डे, प्रेमचंद साहू समेत राकेश मिश्रा, मुकुंद भाऊ, चन्द्रकांत कोरे, विलास बोरकर, अमनदीप कोरी, कृति लता वर्मा व राजेन्द्र रजक शामिल थे।
गृहमंत्री ने दी बधाई
बिहार राज्य के इस मुख्य त्यौहार को छत्तीसगढ़ मे हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाता है। लोग बड़ी संख्या में तालाबों और सरोवर में पूजा अर्चना करने पहंुचते है। इस अवसर पर प्रदेश के गृहमंत्री व दुर्ग ग्रामीण के विधायक ताम्रध्वज साहू ने छट पर्व पर क्षेत्रिय नागरिकों को बधाई दी है।
इन तालाबों में गैंग ने की सफाई
– हिंद तालाब
– मैत्री नगर शीतला तालाब
– रूआबांधा तालाब
– कल्याणी मंदिर तालाब
– दर्री तालाब
– स्टेशन मरोदा तालाब
– नेवई डेम
– जोरातराई शीतला तालाब
आयुक्त ने की अपील
अपर कलेक्टर व नगर निगम रिसाली के आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने नागरिकों से अपील की है कि सूर्य देव को अर्घ देते समय फिजिकल डिस्टेंस का पालन करे। साथ ही मास्क अनिवार्य रूप से लगाए। ऐसे व्यक्ति तालाब व सरोवर तक न जाए जिन्हे सर्दी बुखार या वायरल की शिकायत है। आयुक्त ने एनजीटी के नियमों का पालन करते हुए पूजा सामग्री के अलावा अन्य सामग्री को तालाब में न डालने की अपील की है।