शहर को मिला कातुलबोर्ड में डा. ए पी जे अब्दुल कलाम उद्यान, विधायक एवं महापौर ने किया शहर की जनता को समर्पित

दुर्ग।  कातुलबोर्ड निवासियों को अब अपने स्वास्थ्य की देख-भाल करने वार्ड में ही ओपन जिम के साथ मार्निंग वाक की सुविधा मिली । शहर विधायक अरुण वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा आज कातुलबोर्ड में अमृत मिशन के अंतर्गत उद्यान का लोकार्पण किया गया । वार्ड निवासियों की बहुत पुरानी मांग आज पूरी हुई । इस मौके पर माननीय विधायक अरुण वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा  दुर्ग शहर को डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम उद्यान नामकरण कर वार्ड वासियों को समर्पित किया गया।  लोकार्पण के दौरान  एमआईसी प्रभारी लोक कर्म प्रभारी अब्दुल गनी,  सामान्य प्रशासन विभाग जयश्री जोशी, पर्यावरण प्रभारी  सत्यवती वर्मा,पूर्व महापौर आरएन वर्मा, वार्ड पार्षद  शिवेन्द्र सिंह परिहार पार्षद अरुण सिंह एल्डरमैन अजय गुप्ता, अंशुल पांडेय, पूर्व पार्षद राजेश शर्मा सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।
उल्लेखनीय है कि  नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा पूरे शहर में आठ स्थानों पर अमृत मिशन योजना के अंतर्गत उद्यानों का निर्माण कराया जा रहा है इस कड़ी में आज कातुलबोर्ड के नरसिंह विहार में 30 लाख की लागत से उद्यान का निर्माण कराया गया है।  जिसका लोकार्पण आज विधायक व महापौर द्वारा किया गया इस अवसर पर वोरा ने कहा कि दुर्ग शहर में नागरिक सुविधाओं की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी आमजनों के मनोरंजन और स्वास्थ्य से संबंधित सभी कार्यों को प्राथमिकता से पूरा किया जाएगा । शहर को ग्रीन सिटी बनाने की दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। पूर्व राष्ट्रपति डा. ए पी जे अब्दुल कलाम के नाम पर नामकरण किए जाने से बच्चों को उनकी तरह बनने की प्रेरणा मिलेगी। उद्यान में बच्चों के खेल सामग्री ओपन जिम एवं पाथवे का लाभ आस पास के कई वार्ड वासियों को मिलेगा ।