अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरोह चढा पुलिस के हत्थे, 2 क्यूटल 14 किलो गांजा बरामद
दुर्ग। दुर्ग पुलिस के द्वारा नशीले पदार्थ के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत पूरे जिले की पुलिस सक्रिय होकर कार्रवाई कर रही है। इस अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक दुर्ग प्रशांत ठाकुर को विशेष सूचना नशीले पदार्थ के संबंध में प्राप्त हुई। इसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर रोहित झा एवं नगर पुलिस अधीक्षक छावनी विश्वास चंद्राकर ने कुम्हारी थाना प्रभारी आशीष यादव को सक्रिय किया। थाने की पुलिस संदिग्ध वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान सूचना प्राप्त हुई कि सफेद रंग की बोलेरो पिकअप सीजी 09 बी 1948 में उड़ीसा राज्य से धमधा की ओर गांजे की खेप जा रही है। वाहन को कुम्हारी टोल प्लाजा भिलाई मार्ग पर रोककर कर चेक करने पर बोलेरो पिकअप के अंदर एवं वाहन के डाले में सब्जी के नीचे एवं डाले के नीचे बॉक्स बनाकर वाहन मॉडिफाई कर छुपाकर रखे गए 02 क्वांटम 14 किलो 776 ग्राम गांजा को विशेष पैकेज में भरकर इस प्रकार छिपाकर रखा गया था कि गांजा सुरक्षित रहे और किसी को शक भी ना हो।
आरोपियों द्वारा बोलेरो वाहन पिकअप में अवैध गांजा शातिर तरीके से छिपाकर बेधड़क ओड़ीसा राज्य के कई जिलों की सीमा पर चकमा देकर धमधा ले जाने के दौरान कुम्हारी पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी चालक मनोज साहू पिता कांता साहू उम्र 42 साल साकिन राजपुर धमधा जिला दुर्ग एवं सहयोगी झरनेश यदु पिता जयप्रकाश 23 साल साकिन नयापारा थाना साजा से बेमेतरा से पूछताछ करने पर गांजा को ओड़ीसा राज्य से अवैध लाभ अर्जित करने हेतु लेकर साल डेढ़ साल से छोटे पैमाने में परिवहन करते थान खम्हरिया, गंडई, चारभाटा, कवर्धा, तुमरीपार बेमेतरा अपने ग्राम राजपुर गांव में एवं अन्य राज्य मध्यप्रदेश के परसवाड़ा में बिक्री किया करता था। छोटे पैमाने पर बिक्री करने के कारण पुलिस की गिरफ्त से बचता रहा। आरोपी मनोज साहू गांजा बिक्री का आदतन व्यवसाय करता था। उसे थाना धमथा पुलिस द्वारा पूर्व में भी अपराध करने से गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी मनोज साहू द्वारा वर्तमान में बड़े पैमाने पर अन्य जिलों में एवं अन्य राज्यों में गांजा सप्लाई कर रहा है जो पिछले 1 वर्ष से करना बताया है। सूचना पर ही पुलिस के द्वारा आरोपी मनोज साहू पिता कांता साहू 42 साल साकिन राजपुर थाना धमधा जिला दुर्ग एवं झरने यदु पिता जय प्रकाश उम्र 23 साल साकिन नयापारा,थाना साजा जिला बेमेतरा से 2 क्विंटल 14 किलो 776 ग्राम गांजा कीमती 1000000 रुपए, बोलेरो वाहन सीजी 09 बी 1946 कीमती ₹300000, दो मोबाइल ₹6000 एवं गांजा बिक्री की रकम ₹8500 जुमला कीमती 13 लाख 14 हजार ₹500 के साथ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के विरुद्ध थाना कुम्हारी में नारकोटिक्स ऐक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है। उक्त कार्रवाई में निरीक्षक आशीष यादव, उप निरीक्षक यशवंत जंघेल, आरक्षक राजकुमार सिंह, वीरेंद्र यादव, लव पांडे, राकेश यादव, झुमरू निषाद, शत्रुघ्न महतो, अमर सिंह की उल्लेखनीय भूमिका रही।