स्लम बस्तियों के 238 लोगों ने रविवार का उठाया लाभ

 

दुर्ग! नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा शनिवार के स्थान पर रविवार को मुख्यमंत्री सनम स्वास्थ्य शिविर लगाने की योजना का लाभ आज स्लम बस्तियों के 238 लोगों ने स्वास्थ्य की जांच करा कर निशुल्क दवाई प्राप्त किए । इस दौरान स्लम स्वास्थ्य शिविर में बस्तियों के 252 लोगों ने उपस्थित होकर नाम दर्ज कराएं तथा 45 लोगों ने खून जांच कराकर ब्लड प्रेशर और शुगर का परीक्षण कराएं शिविर स्थलों में मजदूर कार्ड का 11 लोगों का पंजीयन किया गया शिविर स्थलों में पोलसाय पारा में वार्ड पार्षद मनीष बघेल, बोरसी वार्ड 49 में भास्कर कुण्डले, वाल्मीकि अंबेडर आवास के पास पार्षद निर्मला साहू, तथा लुचकी पारा कसाई मोहल्ला में पार्षद मनदीप सिंह भाटिया ने वार्ड निवासियों स्वयं उपस्थित रहकर उनके स्वास्थ की जांच करा कर दवाई दिलवाये ।
शिविर में निर्मला बाई मालती बाई नारायण यादव सार्थक साहू सूरज कमल साहू सहित 238 लोगों ने सर दर्द सर्दी बुखार खांसी शुगर चक्कर आना घुटनों में दर्द अन्न पचन अनेक प्रकार की समस्या बताकर निशुल्क दवाई प्राप्त किए । कल दिनांक 23 नवंबर को प्रातः 8:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक वार्ड 28 पचरी पारा बांसवाड़ा आनंद चौक के पास बोरसी पूर्व रेलवे फाटक के पास वार्ड 19 तितुरडीह दुर्गा मंच के पास उड़िया पारा तथा ब्राह्मण पारा वार्ड 32 मैं पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास शिविर लगाया जाएगा महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त इंद्रजीत बर्मन ने वार्ड निवासियों से अपील कर कहा है कि वह माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप अपने स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए निशुल्क जांच करा कर निशुल्क दवाई प्राप्त अवश्य करें तथा मजदूर कार्ड का पंजीयन कराकर कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं ।