फ़िल्टर प्लांट में वाटर ब्रिज का नवीनीकरण प्रारंभ, विधायक व महापौर ने मौके पर किया निरीक्षण
दुर्ग। शहर में पेयजल आपूर्ति को हर घर तक सुनिश्चित किए जाने के लिए 152 करोड़ की अमृत मिशन योजना के अंतर्गत चल रहे पाइप लाइन, ओवरहेड टैंक निर्माण के साथ ही 24 एमएलडी एवं 11 एमएलडी फ़िल्टर प्लांट के ब्रिज का रेनोवेशन कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। जल शुद्धिकरण के लिए उपयोग में आने वाले क्लेरी फ्लाक्कुअटर लगाने के कार्य का निरीक्षण करने विधायक अरुण वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल स्वयं पहुंचे। वोरा ने अधिकारियों से कहा कि जनता को शुद्ध पेयजल की निर्बाध आपूर्ति हमारी प्राथमिकता है अमृत मिशन के कार्य पहले ही विलंब से चल रहे हैं अब इसमें और अधिक देरी नहीं होनी चाहिए। अधिकारियों ने जानकारी दी कि 24 एमएलडी प्लांट का 1.35 करोड़ से व 11 एमएलडी प्लांट का 80 लाख की लागत से मेंटेनेन्स कराया जा रहा है जिसके अंतर्गत कंट्रोल पैनल में पीएलसी स्काडा मशीन लगाने के साथ ही अन्य आवश्यक कार्य किए जाएंगे। महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार पेयजल जैसे महत्वपूर्ण कार्य में राशि होने के बावजूद गति देने में विफल रही थी अब मिशन के कार्य संतोषजनक गति से चल रहे हैं जिसे अतिशीघ्र पूरा कर लिया जाएगा।
इस दौरान एमआईसी अब्दुल गनी, पूर्व पार्षद राजेश शर्मा, एल्डरमैन अंशुल पांडेय व निगम के अधिकारीगण मौजूद थे।