सीएम बघेल ने “साइबर संगवारी” रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

IMG-20201124-WA0080

रायपुर।  आज के समय में ऑन लाईन साइबर संबंधी ठगी के अपराध घटित हो रहे है। ऑन लाईन साइबर संबंधी ठगी करने वाले आरोपी ,लोगों को अलग – अलग प्रकार से अपने झांसे में लेकर उनका भरोसा प्राप्त कर लेते है तथा लोगों द्वारा जानकारी के अभाव में अपनी गोपनीय जानकारी ठगों के साथ बांटी जाती है जिससे ठग बड़ी आसानी से लोगों को अपना शिकार बनाकर रकम ऐंठ लेते है। ऐसे आॅन लाईन साइबर संबंधी ठगी/अपराधों से बचने हेतु रायपुर पुलिस द्वारा माननीय मुख्यमंत्री महोदय छ.ग. शासन की मुख्य आतिथ्य में ‘‘साइबर संगवारी‘‘ अभियान का शुभारंभ किया गया। माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा साइबर संगवारी रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। साइबर संगवारी रथ में साइबर सेल के विशेषज्ञों द्वारा रायपुर जिले के विभिन्न मोहल्ले, अपार्टमेंट, कालोनियों, गार्डन, बाजारों एवं माॅल में जाकर आम लोगों को ऑन लाईन साइबर संबंधी ठगी/अपराधों से बचने के उपाय बताये जायेंगे। साइबर सेल के विशेषज्ञों द्वारा आम जनता को बताया जाएगा कि सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर एवं अन्य एप्लीकेशनों का किस प्रकार उपयोग करें, क्या करें अथवा क्या न करें। इसी प्रकार से आॅन लाईन वायलेटों के उपयोग के संबंध में भी जानकारी दी जायेगी जिससे आम जनता जागरूक हो और आॅन लाईन साइबर संबंधी ठगी के अपराधों को रोका जा सके। कार्यक्रम में पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय अजय यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री तारकेश्वर पटेल सहित रायपुर पुलिस के आला अधिकारी उपस्थित रहें।

रीसेंट पोस्ट्स