चक्रवाती तूफान निवार: तमिलनाडु-पुडुचेरी से टकराकर आगे बढ़ा ‘निवार’, गृह मंत्री ने दिया हर संभव मदद का आश्वासन
चेन्नई (एजेंसी)। चक्रवाती तूफान निवार आधी रात के बाद तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटों से गुजरता हुआ आगे निकल चुका है। तूफान निवार की दस्तक से पहले संभावित खतरे वाले तटीय इलाकों से बुधवार को एक लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया। वहीं, गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि चक्रवात निवार को लेकर तमिलनाडु और पुडुचेरी में उत्पन्न हुई स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है। गृह मंत्री शाह ने कहा, हम चक्रवात निवार के मद्देनजर तमिलनाडु और पुडुचेरी की स्थिति पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं। तमिलनाडु के सीएम के पलानीस्वामी और पुडुचेरी के सीएम वी नारायणसामी से बात की है और केंद्र से हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। एनडीआरएफ की टीमें जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए तैनात हैं।
We're closely monitoring situation in Tamil Nadu & Puducherry in the wake of #CycloneNivar. Have spoken to Tamil Nadu CM Edappadi K Palaniswami & Puducherry CM V.Narayanasamy and assured all possible help from the centre. NDRF teams are on ground to help people in need: Amit Shah pic.twitter.com/Tyj3lpB5ev
— ANI (@ANI) November 26, 2020
तटीय इलाकों में बारिश जारी
मौसम विभाग ने बताया है कि तटीय इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश जारी रहेगी। मौसम विभाग ने बताया है कि बेहद भीषण चक्रवाती तूफान निवार कमजोर होकर भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है। चेन्नई हवाई अड्डे को सुबह नौ बजे तक बंद रखा गया है। पहले इसे बुधवार सुबह सात बजे से लेकर गुरुवार सुबह सात बजे तक बंद करने का एलान किया गया था, लेकिन बारिश के मद्देनजर इसे दो घंटे और बढ़ा दिया गया है। दूसरी तरफ, भारी बारिश के चलते चेन्नई के कई इलाकों में जलजमाव हो गया है।
Tamil Nadu: Waterlogging in parts of Chennai city following overnight rainfall due to #CycloneNivar pic.twitter.com/JivSEFVS3D
— ANI (@ANI) November 26, 2020
गुरुवार को भी तमिलनाडु में छुट्टी
वहीं तमिलनाडु ने गुरुवार को भी छुट्टी का एलान किया और दक्षिणी रेलवे ने सात विशेष ट्रेनों को रद्द कर दिया। मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी पर दक्षिणपश्चिमी क्षेत्र में कम दबाव की स्थिति से उठे चक्रवात के बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान का रूप लेते हुए बृहस्पतिवार तड़के तमिलनाडु व पुड्डूचेरी के मल्लापुरम और कराईकाल तटों से गुजरेगा।
एनडीआरएफ ने तूफान को लेकर मुस्तैदी बढ़ाते हुए बुधवार को तमिलनाडु, पुड्डुचेरी व आंध्र प्रदेश के तटों पर 50 टीमों को मोर्चे पर लगाया है। इसमें 30 टीमें कुड्डालोर, विल्लूपुरम, चेन्नई, चेंगालपट्टू, मयिलादुथुरई और नागापट्टिनम के तटीय इलाकों से लोगों को निकालने में जुटी हैं। वहीं 20 टीमों को विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश), कटक (ओडिशा) और त्रिशुर (केरल) में स्टैंडबाय पर रखा गया है। मौसम विभाग के मुताबिक तूफान के दस्तक देते वक्त 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। मौसम विभाग के मुताबिक तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और पुड्डुचेरी के तटीय इलाकों में बुधवार से हो रही भारी बारिश के बृहस्पतिवार को भी जारी रहने का अनुमान है। इस बीच चेंबरमबक्कम झील से पानी छोड़े जाने के कारण
तमिलनाडु के 13 जिलों में सार्वजनिक अवकाश
तमिलनाडु के सीएम के पलानीस्वामी ने 13 जिलों में बृहस्पतिवार को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। इन जिलों में चेन्नई, वेल्लोर, कुड्डालोर, विल्लूपुरम, नागापट्टिनम, तिरुवरूर, चेंगेलपेट और कांचीपूरम शामिल हं।
तूफान से निपटने को तैयार: नारायणसामी
पुड्डुचेरी के सीमए वी नारायणसामी ने बुधवार को तटीय इलाकों का दौरा किया और तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा, हम तूफान से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। केंद्र शासित राज्य के तटीय इलाकों में धारा 144 लागू है। पुलिस तैनात है और समुद्र के पास लोगों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित है। वहीं संकट में फंसे लोगों की मदद और उनके परिजनों की जानकारी के लिए कंट्रोल रूम बनाए गए हैं और 1070 व 1077 हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। पुड्डुचेरी में 200 राहत शिविर भी लगाए गए हैं जहां तटीय इलाकों से लाकर लोगों को रखा गया है।
आज नहीं होगी यूजीसी नेट परीक्षा
चक्रवाती तूफान निवार के मद्देनजर तमिलनाडु व पुड्डुचेरी में बृहस्पतिवार को होने वाली संयुक्त सीएसआईआर-यूजीसी नेट 2020 की परीक्षा रद्द कर दी गई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की वरिष्ठ निदेशक डॉ. साधना पराशर की ओर से बुधवार को जारी सूचना के मुताबिक परीक्षा की अगली तारीख की घोषणा एनटीए की वेबसाइट पर जल्द की जाएगी।