किसानों का हल्ला बोल जारी: पुलिस ने मांगी परमिशन- 9 स्टेडियम को अस्थायी जेल में बदलने दें
केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ ‘दिल्ली चलो’ मार्च के तहत किसान सड़कों पर उतर चुके हैं और दिल्ली कूच करने केलिए कल से ही डटे हुए हैं। पंजाब से लेकर हरियाणा की सड़कों पर किसानों का गुरुवार को हल्लाबोल जारी रहा और उम्मीद की जा रही है कि आज भी ऐसी ही स्थिति रहेगी। किसान दिल्ली कूच करने के लिए अड़े हुए हैं और पुलिस से कई झड़पों के बाद भी पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। आज किसान दिल्ली पहुंच सकते हैं और इनके समर्थन में यूपी में भी प्रदर्शन होने की उम्मीद है। इससे पहले गुरुवार को दिल्ली कूच के दौरान पूरे दिन किसानों और सुरक्षाबलों के बीच झड़प होती रही। किसानों को रोकने के लिए भारी संख्या में पुलिसबलों की तैनाती की गई है और कई जगहों पर किसानों को आगे बढ़ने से रोकने के लिए पुलिस को वाटर कैनन और आंसू गैस के गोलों का भी प्रयोग करना पड़ा। हालांकि, तब भी किसान आगे बढ़ते जा रहे हैं। अब किसान दिल्ली के करीब पहुंच आए हैं और आज किसी भी वक्त राजधानी में प्रवेश कर सकते हैं, मगर उन्हें रोकने के लिए पुलिस ने भी पूरी तैयारी कर ली है।
9 स्टेडियम को अस्थायी जेल में बदलने की मांग
किसान आंदोलन के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने दिल्ली सरकार से 9 स्टेडियम को अस्थायी जेल में बदलने के लिए परमिशन मांगी।
दिल्ली में एंटर कर रहे किसानों को सिंघु बॉर्डर पर रोका गया
पंजाब के किसानों को दिल्ली में एंटर करने से सिंघु बॉर्डर पर रोका गया। एक किसान ने कहा हम शांति पूर्ण तरीके से प्रदर्सन कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। हम शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करते हुए दिल्ली में दाखिल होंगे। लोकतंत्र में हर किसी को प्रदर्शन करने का हक है।
Farmers from Punjab stopped from entering Delhi at Singhu border (Haryana-Delhi border)
"We have been doing a peaceful protest and we will continue it. We will enter Delhi protesting peacefully. In a democracy, one should be allowed to protest," says a farmer pic.twitter.com/Rh2ibAFXGU
— ANI (@ANI) November 27, 2020
दिल्ली के नजदीक टिकरी बॉर्डर पहुंचे पंजाब के हजारों किसान
पुलिस द्वारा वाटर कैनन और आूंसे गैस के इस्तेमाल के बाद भी हजारों किसान, ज्यादातर पंजाब के झज्जर के बहादुरगढ़ को पार कर चुके हैं और वह अब दिल्ली के नजदीक टिकरी बॉर्डर पहुंच गए हैं। हालांकि, अभी कई किसान बदादुरगढ़ नहीं पहुंचे हैं। रोहतक और बहादुरगढ़ के बीच वे रोड किनारे खाना बना रहे हैं।
दिल्ली-गुरुग्राम सीमा पर महाजाम
दिल्ली: किसानों के विरोध मार्च को देखते हुए दिल्ली-गुरुग्राम सीमा पर पुलिस द्वारा वाहनों की जांच के कारण लगा ट्रैफिक जाम।
Delhi: Traffic jam at Delhi-Gurugram border, due to checking of vehicles by police, in view of farmers' protest march.
CISF personnel also deployed on Delhi-Gurugram border. pic.twitter.com/VBPxwYoL1Q
— ANI (@ANI) November 27, 2020
सिंघु बॉर्डर पर पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले
दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर डटे हैं किसान, सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसानों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले। किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए दिल्ली-हरियाणा के सिंधु बॉर्डर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। बॉर्डर पर बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है।
#WATCH Police use tear gas shells to disperse protesting farmers at Singhu border (Haryana-Delhi border).
Farmers are headed to Delhi as part of their protest march against Centre's Farm laws. pic.twitter.com/Z0yzjX85J5
— ANI (@ANI) November 27, 2020