मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना में 1621 मरीजों ने कराई जांच, मौसम के बदलते ही बढ़े बुखार के मरीज- अब तक 45 रेफर
व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे आयुक्त
रिसाली! मौसम के करवट बदलते ही सर्दी, खांसी, बुखार के मरीज बढ़ने लगे है। अस्पतालों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए लोगों में मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत घरों तक पहुंच रहे मेडिकल मोबाइल यूनिट पहली प्राथमिकता बन चुकी है। खास बात यह है कि इस सुविधा का लाभ 1621 लोगों ने लिया है। इसमें से 45 मरीज को हायर सेंटर रेफर किया गया है। निर्धारित समय पर मेडिकल मोबाइल यूनिट पहुंच रहा है कि नहीं इसकी जानकारी लेने अपर कलेक्टर व रिसाली निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे टंकी मरोदा स्थित दुर्गा मंच के पास पहुंचे। आयुक्त निर्धारित समय के पहले स्पाॅट में उपस्थित हो गए थे और वे आम लोगों की तरह मोबाइल यूनिट का इंतजार करने लगे। हांलाकि डाॅक्टर निर्धारित समय से थोड़ा विलंब से पहुंचे। इस पर आयुक्त ने चेतावनी दी।
शुगर से लेकर एच बी टेस्ट
शासन की महत्वकांक्षी योजना के तहत मुहल्ले व घरों तक पहुंच रही इस यूनिट का लाभ निचली बस्ती के लोग ले रहे है। स्वास्थ्य जांच के दौरान शुगर से लेकर एच बी व अन्य जांच की जा रही है। गंभीर बीमारी होने पर उन्हे जिला अस्पताल रेफर किया जा रहा है। खास बात यह है कि ब्लडप्रेसर व शुगर की दवा लेने वाले मरीज भी वेन तक पहुंच रहे है।
यहां लगेगा दिसंबर में शिविर
1 दिसंबर को रूआबांधा गांधी चैक, नेवई बस्ती शा. स्कूल के पास, 2 को रूआबांधा यादव चैक, नेवई बस्ती दशहरा मैदान, 3 को रूआबांधा शनिचरी बाजार, 4 को डुंडेरा पुराना बाजार चैक, 5 को एचएससीएल कालोनी रूआबांधा माया नगर, 6 को टंकी मरोदा दुर्गा मंदिर, जोरातराई उड़िया मोहल्ला, 7 को टंकी मरोदा मौहारी भाठा, जोरातराई शितला तालाब, 8 को शिवपारा स्टेशन मरोदा, स्टोर पारा पुरैना शिवमंदिर, 9 को एनएसपीसीएल पुरैना जगदम्बा चैक, शिवपारा स्टेशन मरोदा तालाब के पास, 10 को एचएससीएल कालोनी स्टेशन मरोदा दुर्गा मंदिर के पास, 11 को पुरैना बस्ती उड़िया बस्ती गौरव चैक, 12 को विजय चैक स्टेशन मरोदा, रूआबांधा गांधी चैक, 13 को शंकर पारा स्टेशन मरोदा, रूआबांधा यादव चैक, 14 को रूआबांधा शनिचरी मार्केट, सूर्या नगर स्टेशन मरोदा, 15 को इस्पात नगर रिसाली एचएससीएल कालोनी माया नगर, 16 को नेवई भाठा दुर्गा मंच के पास, टंकी मरोदा दुर्गा मंच, 17 को नेवई बस्ती स्कूल के पास, 19 को नेवई बस्ती दशहरा मैदान मौहारी भाठा सांस्कृतिक भवन के पास, 20 को डुंडेरा पुराना बाजार, बीआरपी कालोनी आदिवासी काॅपरेटिव, 21 को शिव पारा स्टेशन मरोदा, मंगल भवन के पास डुंडेरा, 22 को जोरातराई उड़िया मोहल्ला, एचएससीएल कालोनी स्टेशन मरोदा, 23 को शितला तालाब जोरातराई, विजय चैक स्टेशन मरोदा, 24 को स्टोर पारा पुरैना शिवमंदिर, 26 को एनएसपीसीएल पुरैना जगदम्बा चैक शंकर पारा साहू मित्र मंच, 27 को पुरैना उड़िया बस्ती, सूर्या नगर स्टेशन मरोदा, 28 को बीआरपी कालोनी आदिवासी काॅपरेटिव, इस्पात नगर मोहन किराना, 29 को नेवई भाठा दुर्गा मंच व 30 दिसंबर को नेवई बस्ती शा. स्कूल के पास शिविर लगेगा।