वार्ड कार्यालय में उरला निवासियों ने बताये, सुलभ शौचालय में पानी नहीं आता और सफाई नहीं होती

दुर्ग  ! नगर पालिक निगम दुर्ग के उरला वार्ड 57 में आज मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय में पार्षद सहित नागरिकों ने अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए आवेदन जमा करायें। उन्होनें घर-घर सुलभ शौचालय का अधूरा निर्माण पूरा करने, नल प्लेटफार्म का निर्माण, जर्जर विद्युत पोल हटाने, तथा विद्युत प्रकाश व्यवस्था की मांग का 9 आवेदन वार्ड कार्यालय में प्राप्त हुआ है। सभी को पंजीबद्ध कर लिया गया। प्राप्त आवेदनों को विभागवार प्रस्तुत कर समस्याओं का निराकरण किया जाएगा ।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल की मांग और निर्देशानुसार वार्ड निवासियों के मूलभूत की सुविधाएॅ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रारंभ किये गये मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय को नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा लाॅकडाउन के बाद पुनः प्रारंभ किया गया है। इसके अंतर्गत आज उरला वार्ड 57 के मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय में लोक कर्म विभाग, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, कर्मशाला विभाग, विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। इस दौरान उरला वार्ड 57 के पार्षद बृजलाल पटेल, और उरला वार्ड 58 के पार्षद सुश्री जमुना साहू उपस्थित थी। जिन्होनें अपने-अपने वार्डो की समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराये।
मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय में हरीश टंडन ने उनके घर में बनाये गये अधूरे सुलभ शौचालय का निर्माण पूरा करने की मांग की है। इसी प्रकार कन्हैयालाल मंडले ने सतनामी मोहल्ला में कृपाराम बंजारे घर के पास जर्जर विद्युत पोल को हटाकर नयो पोल लगाने की मांग की है। उरला निवासी अनिल कुमार ने बजरंग होटल के पास स्थित पम्प हाउस के जर्जर होने और उसे अन्यत्र हटाने की मांग किया है। उरला के आईएचएसडीपी आवास में नल प्लेटफार्म बनाने की मांग पार्षद महोदय द्वारा किया गया है। अटल आवास निवासी लल्लन प्रसाद साव सहित अन्य लोगों ने यहाॅ के सुलभ शौचालय में पानी की व्यवस्था करने और नियमित रुप से नाली और सड़क व शौचालय का सफाई की मांग की है। इसके अलावा उरला निवासी कृष्ण कुमार साहू, मनीलाल साहू, रमेश साहू, हृदयराम साहू ने कुल राशि 5670 रु0 निगम का टैक्स जमा कराये । अतः आम नागरिकों को सूचित किया जाता है कि जनता की सुविधा के लिए निगम क्षेत्र के बोरसी, आदित्य नगर और उरला में मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय स्थापित किया गया है। आगामी सोमवार को बोरसी के मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय में जनता से आवेदन लिया जावेगा।

रीसेंट पोस्ट्स