कसारीडीह और उरला रोड में निगम ने हटाया अतिक्रमण, कलेक्टर टी.एल. में की गई थी शिकायत
दुर्ग ! निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देशानुसार आज भवन अधिकारी एवं अतिक्रमण दस्ता द्वारा कसारीडीह और उरला रोड में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई । इस दौरान नायब तहसीलदार सत्येन्द्र शुक्ला, भवन अधिकारी प्रकाशचंद थवानी, सहायक भवन अधिकारी गिरीश दीवान, उपअभियंता विनोद मांझी, शिव शर्मा, पदमनाभपुर पुलिस चैकी का बल मौजूद थे ।
कसारीडीह वार्ड 42 भैसासुर मंदिर के पास नक्शे के विपरित नाली के ऊपर सड़क क्षेत्र को घेर कर 2 फिट निर्माण कर लिया गया था। साथ ही सीढ़ी और रेम्प बनाकर ऊपर भाग मेमं छज्जा निकाला गया था। जिसकी शिकायत बलराम वर्मा द्वारा कलेक्टर टी.एल. और संभाग आयुक्त कार्यालय में किया गया था। जिसके आधार पर निगम आयुक्त के निर्देशानुसार आज अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के तहत् अतिक्रमण तोड़ने की कार्यवाही की गई। इसके अलावा धमधा नाका एफसीआई गोदाम क्षेत्र से सीधा उरला जाने वाले मार्ग में पायल मेडिकल से उरला रोड तक रोड किनारे-किनारे 6 लोगों ने सड़क को घेर कर फेसिंग और जाली लगा लिये थे । जिसमें से दो लोगों के अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। शेष लोगों को दो दिनों के अंदर अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गई है।