खुद को CBI अफसर बताकर युवकों से लुटा मोबाइल व रुपए, बदमाश की एक आंख पत्थर की, आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक शातिर बदमाश खुद को CBI अफसर बताकर युवकों से मोबाइल और रुपए लूट ले गया। बदमाश के कहने पर युवक जब थाने पहुंचे तो उन्हें लूट की घटना का पता चला। युवकों ने बताया कि बदमाश की एक आंख पत्थर की थी। इसके कुछ घंटे बाद ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मामला रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भरारी का है।मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी बलराम पाव पिता नेतराम पाव उम्र 25 साल सा. जोगीअमराई थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनाँक 30.11.2020 को टेक्टर को ढाली सहित लच्छनपुर के लिए निकले थे कि रास्ते में एक व्यक्ति हमारे टेक्टर को डण्डा दिखाकर रोकवाया अपने आप को सीबीआई वाला दिल्ली से आया हुं बताकर टेक्टर में बैठ गया और आफिस जाने के नाम पर ग्राम पेण्डरवा ले गया वहां हम लोगो का नाम पता लिखकर तलाशी लेने के नाम पर 02 नग मोबाईल नगदी 500/रू जुकि 10500 रू को लुट लिया।
प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना रतनपुर में अपराध कमांक 638/2020 धारा 392. भा. द. वि. पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना मे लिया गया। प्रार्थी के बताये अनुसार लूट पाट करने वाले की एक आंख कांच की होना (आख सफेद, कांच के रंग की होना बताये जाने पर) बताया था।जिसपर रतनपुर पुलिस ने तत्काल घटना स्थल के आस पास के गांव में जाकर पुछताछ की तो ग्राम गोदईया पेण्डरवा, भरारी गांव व उससे लगी नहर के आस पास के ईलाकों में तत्काल सघन पुछताछ व घेराबदी की तो इस हुलिये का व्यक्ति आकाश भोसले उर्फ भाउ की पहचान हुई जिसके थाना रतनपुर में पुर्व में भी मारपीट के दो मामले दर्ज होना पाये गये संदेही को पकड कर कडाई से पुछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबुल किया एंव लुट के 02 नग मोबाईल एंव 500 रू (जुमला किमती 10500 रू) को उसके घर से गवाहों समक्ष जप्त किया गया।
आज पहचान कार्यवाही में भी कार्यपालिक दाण्डाधिकारी के समक्ष प्रार्थी को आरोपी का पहचान लिया आरोपी के विरूद्द अपराध सबूत पाये जाने पर आज दिनांक 01.12.2020 को आरोपी आकाश भोसले उर्फ भाउ पिता काशी प्रसाद भोसले उम्र 35 साल साकिन पेण्डरवा को विधिवत् गिरफलार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।थाना प्रभारी हरविन्दर सिंह के निर्देश पर रतनपुर पुलिस की टीम जिसने इस कार्यवाही को अजांम दिया इसमें उप निरी. रमेश पटेल, प्रआर अशोक मिश्रा, आर रामलाल सोनवानी की सकिय भुमिका रही।