विश्व एड्स दिवस पर छात्रों द्वारा लोगों को जागरूक करने हेतु ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का किया आयोजन
दुर्ग। KNOW AIDS, NO AIDS” (एड्स को जानो, एड्स से बचो) का नारा लिए बी.आई.टी, दुर्ग की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई संगति रेड रिबन क्लब, ने विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन 1 दिसंबर को कराया गया। आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी और अनैतिक संबंधों की बाढ़ में यह बीमारी और भी तेजी से फैल रही है। यह बीमारी संक्रमित खून या संक्रमित इंजेक्शन की वजह से फैलती है। आज यह बीमारी पूरे विश्व के लिए एक बहुत बड़ी समस्या बन चुकी है और यही वजह है कि संयुक्त राष्ट्र भी इस बीमारी को बेहद गंभीरता से लेता है और हर साल 01 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस के रूप में मनाता है। विश्व एड्स दिवस का प्रारंभ सन 1998 में हुआ, जो ना केवल लोगो के बीच जागरूकता के उद्देश्य से मनाया जाता है बल्की हर उन लोगों को शक्ति और आत्मविश्वास प्रदान करने की ओर एक छोटे से कदम की पहल है। यह दिन लोगों को एड्स के विषय में ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्राप्त करने का एक बेहतरीन अवसर बन चुका है और ज्यादातर संक्रमित लोग आज अन्य साधारण व्यक्तियों की तरह ही अपना जीवन व्यतीत कर पा रहे हैं। एड्स के प्रति लोगों की चेतना बढ़ाने की ओर कदम बढ़ाते हुए बीआईटी, दुर्ग के स्वयं सेवकों ने समस्त विश्वविद्यालय के लिए ऑनलाइन क्विज संवहन किया जिसमें 180 पंजीकरण प्राप्त हूए। इस प्रश्नोत्तरी में 40 ज्ञानवर्धक प्रशन थे जो की 20 मिनट के अन्तरकाल में समाप्त करने का प्रयास था। यह प्रतियोगिता नि:शुल्क रूप में आयोजित कराया गया, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसके प्रतिभागी बन सके और एड्स के प्रति ज्यादा से ज्यादा जानकारी एकत्रित कर पाए। प्रतियोगिता को सफल बनाते हूए उज्जवल प्रियदर्शनी (इलेक्ट्रॉनिक्स, तृतीय सेमेस्टर) ने प्रथम स्थान की प्राप्ति की।वहीं, श्रेया मनहर (कंप्यूटर साइंस, तृतीया सेमेस्टर) ने दुसरे और लोकेश्वर सिन्हा ने तीसरे स्थान की प्राप्ति कर प्रतियोगिता का समापन किया। सारे प्रतिभागियों को इ- सर्टिफिकेट भी दिए गये। यह पूरा आयोजन, कार्यक्रम अधिकारी, डॉ. शबाना नाज़ सिद्दीकी, एवं बी. ई. टी, दुर्ग प्रिंसिपल डॉ एम.के गुप्ता, डायरेक्टर डॉ अरुण अरोरा और रस्यो स्वयं सेवक एस आर ठाकुर के साथ रेड रिबन क्लब के स्वयं सेवकों मानसी देशमुख, हेमंत बारले,आकाश वर्मा, कार्तिकेय शुक्ला, प्रबल खंडेलवाल, ऋतिक, सिद्धि, प्रीती गबेल, अंकित और राशि रॉय चौधरी के द्वारा आयोजित कराया गया। इसी तरह रासेयो के स्वयं सेवकों ने सामाजिक उत्थान एवं जगरूकता का जिम्मा लिया ताकि वे यह सन्देश पंहुचा सके की वार्ता, स्पर्श, संपर्क या सहानुभूति वयक्त करने से हम HIV संक्रमित नई होंगे बल्कि उन संक्रममित लोगों की शक्ति बनेंगे। विश्व एड्स दिवस के समय ऑनलाइन क्विज का उद्देश्य मात्र स्वास्थ्य के क्षेत्र में मजबूत बनाना और लोगों को एचआईवी एड्स के विषय में पूर्ण जानकारी प्रदान करना है क्योंकि एचआईवी एड्स से बचने का एकमात्र उपाय है एचआईवी एड्स के विषय में जागरुकता।