बड़ा हादसा: राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में गैस रिसाव, 1 मरीज की मौत, 9 को किया गया शिफ्ट

राजनांदगांव। राजनांदगांव मेडिकल कालेज में एक बड़ा हादसा टल गया। ICU वार्ड में आक्सीजन सिलेंडर लीक हो गया, जिसके बाद पूरे वार्ड में आक्सीजन फैल गया। हादसे के बाद पूरे वार्ड में गैस फैल गया। इस हादसे में एक मरीज की मौत हो गयी, जबकि 9 मरीज को तत्काल दूसरे वार्ड में शिफ्ट में किया गया, जहां सभी का इलाज चल रहा है। हादसा देर रात की बतायी जा रही है। राजनांदगांव मेडिकल कालेज के आपातकालीन वार्ड में अचानक से आक्सीजन गैस का रिसाव होने लगा। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में रात में डाक्टर और नर्स नहीं थे, उनकी गैर मौजूदगी में आया ने आक्सीजन सिलेंडर का वाल्ब खोला जा रहा था, जिसकी वजह से ये हादसा हो गया।गैर लीकेज की खबर मिलते ही चौकी में पदस्थ एक जवान ने फायर सिलेंडर की मदद से गैस पर काबू पाया और मरीज को तत्काल प्रभाव से शिफ्ट कराया गया। इस घटना में अभी तक एक मरीज की मौत हो गयी , जबकि बाकी 9 मरीज को इलाज के लिए दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया।

रीसेंट पोस्ट्स