जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग द्वारा भारत रत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती मनाई गई

altaf

दुर्ग!  भारत के प्रथम राष्ट्रपति एवं भारत रत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद जी की जयंती के अवसर पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग द्वारा आज राजेंद्र पार्क में ग्रुप के विधायक एवं छत्तीसगढ़ वेयर हाउस कारपोरेशन के अध्यक्ष श्री अरुण वोरा जी एवं शहर जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग के अध्यक्ष श्री गया पटेल जी वह पूर्व महापौर श्री आर एन वर्मा जी की विशेष उपस्थिति में आज डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद जी को पुष्पांजलि अर्पित की गई एवं उनके कार्यों का अनुसरण कर उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अलताफ अहमद, अजय मिश्रा, दानबाई तामस्कर, राजकुमार पाली, परमजीत भूई,सत्यवती वर्मा, दिलीप ठाकुर, रत्ना नारमदेव, पार्वती शेडे भुवनेश्वरी कुलदीप,अनीता तिवारी, सी पी सक्सेना,लिखन साहू ,सैफ अली, अलख नवरंग,राजेश वाडयलकर, बृजलाल पटेल, हमीद खोखर, हेमंत तिवारी, अशोक मेहरा,गणेश सोनी, प्रकाश गीते, मोनालिसा पीटर, वहीद चौहान, आनंद श्रीवास्तव, रवि अंदानी, उज्जवल सरस, अजय जैन, ज्ञानी देवांगन, थानेश्वर साहू, शेखर साहू, अजहर जमील,मीना पाल उपस्थित थे

रीसेंट पोस्ट्स