दुर्ग: 11 वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, दुपट्टे के फंदे पर लटकती मिली लाश

दुर्ग। घटना का खुलासा उस वक्त हुआ जब शाम को माता-पिता ने बेटी की आहट नहीं मिलने पर कमरे का रूख किया। वहां बेटी की लाश दुपट्टे के फंदे पर झूलती मिली। जिसके बाद घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। जब तक छात्रा को फंदे से नीचे उतारा गया उसकी सांसें थम गई थी। मामला कोतवाली थाना अंतर्गत कसारीडीह का है। पुलिस ने बताया कि 18 वर्षीय छात्रा पूर्णिमा डहरिया ने बुधवार की शाम फांसी लाकर सुसाइड कर लिया। खुदकुशी की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है।

परिजनों ने किया विवाद से इनकार
छात्रा के आत्मघाती कदम से दु:खी परिजनों ने बेटी से किसी भी प्रकार के विवाद से इनकार किया है। पुलिस शव को पीएम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर जांच कर रही है। दुर्ग कोतवाली पुलिस ने बताया कि मृतक पूर्णिमा 11वीं कक्षा में प्राइवेट स्कूल में पढ़ती थी। इन दिनों स्कूल बंद होने की वजह घर में रहकर ही पढ़ाई कर रही थी। बुधवार को परिजनों के साथ खाना खाकर दोपहर बाद अपने कमरे में सोने जाने की बात कहकर चली गई। इसके बाद कमरे से बाहर नहीं निकली। शाम करीब 4 बजे जब उसके परिजन उससे मिलने के लिए कमरे में पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था। खिड़की खोलकर देखने पर उसकी लाश दुपट्टे के बनाए फंदे से लटकी हुई मिली। इस पर पुलिस को सूचना दी गई। किशोरी ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया इसका खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने मामले को लेकर परिजनों का बयान नहीं लिया है। मामले में पुलिस की विवेचना जारी है।

नहीं मिला सुसाइडल नोट
पुलिस ने बताया कि छात्रा के शव और उसके घर से किसी भी प्रकार का सुसाइडल नोट नहीं मिला है। युवती के मोबाइल के अलावा उसके संपर्क में रहने वाले दोस्तों से भी पूछताछ की जाएगी। ताकि आत्महत्या के सही कारणों का खुलासा हो सके। घर वालों का कहना है कि उनकी बेटी बेहद खुशमिजाज थी। आत्महत्या की बारे में सोचना तो दूर वो बात भी करना पसंद नहीं करती थी।