एसपी ने जारी किया आदेश, 2 SI, 6 ASI सहित कुल 9 पुलिसकर्मियों को इधर से उधर किया गया

transfer

गरियाबंद । गरियाबंद एसपी ने आदेश जारी किया है। एसपी भोजराम पटेल ने पुलिसकर्मियों के फेरबदल की लिस्ट जारी की है। लिस्ट में 2 SI, 6 ASI और एक प्रधान आरक्षक को बदला गया है।कुल 9 पुलिसकर्मियों को इधर से उधर किया गया है।जारी आदेश अनुसार जयबीर भगत को थाना प्रभारी इंदागांव से रक्षित केन्द्र गरियाबंद भेजा गया है। सुमन लाल पोया को थाना प्रभारी जुगाड़ से रक्षित केन्द्र गरियाबंद भेजा गया है।

वहीं सहायक उपनिरीक्षक प्रेमसिंह कोमरे को थाना पीपरछेड़ी से रक्षित केन्द्र गरियाबंद भेजा गया है। सहायक उपनिरीक्षक इंदर कुमार आदिल को थाना पीपरछेड़ी से रक्षित केन्द्र गरियाबंद भेजा गया है।सहायक उपनिरीक्षक रामाधार मरकाम को थाना देवभोग से थाना प्रभारी इंदागांव बनाया गया है। सहायक उपनिरीक्षक टीकाराम ध्रुव को थाना जुगाड़ से थाना प्रभारी जुगाड़ का प्रभारी बनाया गया है।वहीं सूची में सहायक उपनिरीक्षक यदुराज ठाकुर को चौकी प्रभारी बिन्द्रानवागढ़ से थाना प्रभारी पीपरछेड़ी का प्रभार सौंपा गया है।प्रधान आरक्षक 119 ताखेश्वर निषाद को थाना मैनपुर से थाना पीपरछेड़ी भेजा गया है।

रीसेंट पोस्ट्स