मॉडर्न टूरिज्म पॉइंट में एसपी के रिश्तेदार होने का धौंस दिखाकर छलका रहे थे जाम, खुली पोल

कोरबा। बुधवार की शाम को सतरेंगा टूरिज्म स्पाट में  विश्व पर्यटन की मानचित्र में स्थापित करने की ना जाने की कितनी कवायद चल रही है। और दूसरी तरफ कुछ टपोरी किस्म के लोग सतरेंगा का सत्यानाश करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे। बुधवार की शाम टपोरियों की एक टोली SP अभिषेक मीणा का कथित भतीजा बनकर सतरेंगा आ धमका और बोट को ही हाईजैकर कर लिया। हालांकि खबर तो SP के कथित भतीजे के साथ SP की कथित बहु के भी उस मजलिस में शामिल होने की है, लेकिन बताया जा रहा है कि वो रहस्यमयी तरीके से गायब हो गयी या गायब कर दी गयी। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक सतरेंगा के मॉडर्न टूरिज्म पॉइंट में बुधवार की शाम कुछ बिगड़ैल नवाब लड़कियों के साथ घूमने पहुचे थे। अब लड़कियां साथ थी तो धौंस दिखाना तो लाजिमी था, नशे में धुत्त इन शातिरों में एक ने सतरेंगा रिसोर्ट खुलवाने खुद को कोरबा एसपी अभिषेक मीणा का भतीजा बता दिया, तो पास खड़ी एक लड़की एसपी की बहू बताकर टपक पड़ी। फिर क्या था एसपी के रिश्तेदार होने का धौस देने से डरे-सहमे कर्मियों ने रिसोर्ट कैंपस का दरवाजा खोल दिया। इसके बाद युवकों ने पर्यटन विभाग के कर्मियों पर रात के वक़्त बोटिंग करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया गया।

एस.पी.अभिषेक मीणा का धौस दिखाकर युवकों ने दो बोट से फ्लोटिंग रेस्टोरेंट में पहुचकर जमकर जाम छलकाया। फिर क्या था शराब का नशा चढ़ने के बाद युवकों ने बोट के एक ड्राइवर से बोट छीन ली और खुद शराब के नशे में बोट सतरेंगा डुबान में चलाने लगे। पर्यटन विभाग के कर्मियों की माने तो शराबी युवकों की लापरवाही से 3 बार बोट फ्लोटिंग रेस्टोरेंट से टकराने से बाल-बाल बच गया। शराबी युवकों की रंगदारी से परेशान कर्मियों ने तत्काल पूरे मामले की जानकारी अपने मैनेजर को दी गई। जिसके बाद मैनेजर शहनवाज ने कोरबा एस.पी.अभिषेक मीणा से संपर्क कर हक़ीक़त जानने की कोशिश की गई।

एस.पी.अभिषेक मीणा ने ऐसे किसी रिश्तेदारों की कोई जानकारी नही होने की बात कही। फिर क्या था मामले की जानकारी सामने आते ही कोरबा एस.पी.अभिषेक मीणा ने तत्काल बालको पुलिस टीम को मौके पर कारवाई के लिए रवाना किया गया। सतरेंगा में पुलिस टीम ने रेड कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है,जो कि शराब के नशे में धुत्त थे। बताया जा रहा है कि पकड़े आरोपियों के साथ लड़किया भी मौजूद थी, जिसमे एक लड़की खुद को एस.पी. अभिषेक मीणा की बहू बताकर पर्यटन मंडल के कर्मियों पर धौस जमाने की कौशिश कर रही थी। लेकिन पुलिस के पहुचने से पहले बाकी के लोग मौके से भाग चुके थे। सूत्रों की माने तो एस.पी.अभिषेक मीणा के रिश्तेदार बताकर पर्यटन मंडल के कर्मियों के साथ दबंगई करने वालो में कुछ लोग शहर के एक रसूख रखने वाली ठेका कंपनी के लोग थे। जो कि मौका पाकर भाग निकले। फिलहाल पुलिस ने इस पूरे मामले में 3 लोगो को गिरफ्तार कर कानूनी करवाई कर कर रही है।