204 ने पंजीयन कराकर 178 ने सामान्य बीमारी का नि:शुल्क दवाई लिए
दुर्ग / नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा आज शक्ति नगर वार्ड दुर्गा मंच के पास वार्ड 18, पचरी पारा वार्ड 28 दुर्गा मंच में वार्ड 7 शिक्षक नगर वार्ड के लुचकी पारा में, और वार्ड 50 बोरसी भाटा वार्ड में मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । चारों स्थानों के शिविरों में कुल 204 लोगों ने पंजीयन कराकर 178 लोगों ने अपनी बीमारियों की जांच करा कर निशुल्क दवाई प्राप्त किए ।
दिनांक 6 दिसंबर रविवार को उड़िया पारा दुर्गा मंच के पास शहीद भगत सिंह वार्ड दक्षिण 19 में, ब्राह्मण पारा वार्ड 32 ढीमर पारा पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास, आपापुरा लंगूवीर वार्ड 31 श्यामबती गली सामुदायिक भवन में, वृंदानगर चौक गौठान के पास सामुदायिक भवन बोरसी वार्ड 51 में मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा । वार्ड निवासियों से अपील है कि वे अपने स्वास्थ्य की जांच करा कर सर्दी खांसी बुखार पेट दर्द सोरायसिस आदि गंभीर बीमारियों की परीक्षण कराकर निशुल्क दवाई प्राप्त करें ।
दिनांक 6 दिसंबर रविवार को उड़िया पारा दुर्गा मंच के पास शहीद भगत सिंह वार्ड दक्षिण 19 में, ब्राह्मण पारा वार्ड 32 ढीमर पारा पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास, आपापुरा लंगूवीर वार्ड 31 श्यामबती गली सामुदायिक भवन में, वृंदानगर चौक गौठान के पास सामुदायिक भवन बोरसी वार्ड 51 में मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा । वार्ड निवासियों से अपील है कि वे अपने स्वास्थ्य की जांच करा कर सर्दी खांसी बुखार पेट दर्द सोरायसिस आदि गंभीर बीमारियों की परीक्षण कराकर निशुल्क दवाई प्राप्त करें ।