सौंदर्यीकरण की सुरक्षा के लिए निगम ने लगाया सीसीटीवी कैमरा

दुर्ग ! मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा और मार्गदर्शन में एसपी बांग्ला के सामने साईं द्वार के सामने से लेकर दादा दादी नाना नानी पार्क होते हुए राजेंद्र पार्क तक छत्तीसगढ़ी लोक कला मार्ग नामकरण व लोकार्पण किया गया है । इस मार्ग में मूर्तियों और रंगीन लाईटों से सजी लोक संस्कृति के तहत् राउत नाच,पंथी नृत्य,सुआ नृत्य,और सूर्य नमस्कार जैसे प्रणायाम की आकृति से सजाया गया है । स्थल में खेती किसानों के आर्ट व प्रतिमाओं से सम्बंधित क्षेत्र को कलात्मक स्वरूप दिया गया है । निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन ने बताया कि कुछ अपराधी तत्वों व्दारा पेड़ पौधो को निकाल देने के कारण स्थल की रख- रखाव की दृष्टि से निरंतर उस पर निगरानी रखने सीसीटीवी कैमरा स्थापित किया गया है ।
उन्होंने बताया इसे सुरक्षित रखना हर नागरिक का कर्तव्य है । सौंदर्यीकरण स्थल को सुरक्षित रखने सीसी टीवी कैमरा लगाया गया है । समस्त शहरवासियों से अपील वह अनुरोध है कि मूर्तियों से छेड़छाड़ न करें, आप सीसी टीवी के नजर में रहेगे है । सौंदर्यीकरण से छेड़छाड़ करते पाए जाने पर उसके खिलाफ सख्त अधिनियम की धारा के अंतर्गत कड़ी कार्रवाही की जाएगी ।