रायपुर: OLX में महंगी वाहन बेच कर की लाखों की ठगी
रायपुर। राजधानी पुलिस ने एक शातिर ठग को गिरफ्तार कियाहै। आरोपी खुद को आर्मी का अधिकारी बता कर OLX में महंगी वाहन बेच कर ठग की घटना को अंजाम देता था। आरोपी वाहन विक्रेता बन कर राजधानी रायपुर और मुंबई में भी लोगों को चुना लगा चुका है। ठगी के नाम से मुम्बई के अलग-अलग थाना में चार शिकायत दर्ज है। ऐसे मामले में जेल में बंद रहा है। आरोपी मूल उत्तरप्रदेश लाखनाऊ का रहने वाला है।
ओ.एल.एक्स में लगाया था विज्ञापन,
प्रार्थी ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि सागर ओम नारायण मिश्रा निवासी ईस्ट थाणे मुम्बई (महाराष्ट्र) नामक व्यक्ति द्वारा इंटरनेट पर पुराने वाहनों की खरीदी-बिक्री संबंधी जानकारी ओ.एल.एक्स. पर अपने 02 चार पहिया वाहन रेनाॅल्ड डस्टर एवं टोयोटो लैण्ड क्रूजर प्राडो को बेचने के लिए विज्ञापन डाला गया था। सागर ओम नारायण मिश्रा से संपर्क कर उक्त वाहनों को क्रय किये जाने हेतु अपनी रूचि दिखाने पर दोनों वाहनों का सौदा तय किया गया।
सौदा में 12 लाख ले लिए, फिर बहाने से वापस मांग ली गाड़ी
सागर ओम नारायण मिश्रा द्वारा रेनाल्ड डस्टर को 5,20,000/- रूपये एवं टोयोटो लैण्ड क्रूजर प्राडो को 6,50,000/- रूपये में विक्रय करने का सौदा तय किया गया। दोनों वाहनों के एवज में सागर ओम नारायण मिश्रा को कुल 11,70,000/- रूपये दिया गया।वाहनों की डिलवरी दिये जाने के 10 दिन बाद आरोपी सागर ओम नारायण मिश्रा ने दोनों वाहनों वापस बुलवा लिया। प्रार्थी द्वारा वाहनों को वापस मांगने में आनाकानी करने लगा और खुद को आर्मी अधिकारी बताकर अश्लील गाली गलौच देने लगा। जिसकी शिकायत थाना में दर्ज कराई गई।पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार यादव द्वारा प्रकरण को गंभीरता से लेते हुये आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। पुलिस ने साइबर टीम गठित की और ओम के पता साजी में जुट गई। ओम अपना लगातार लोकेशन बदलता रहा जिसके बाद पुलिस ने घेरा बंदी कर आरोपी को धर दबोचा। गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने अपना गुनाह काबुल किया है।