शहर के सभी वार्डों के विकास के लिए बनाएं कार्ययोजना : वोरा

 विधायक ने आयुक्त एवं महापौर को दिया निर्देश

दुर्ग। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से दुर्ग शहर के सर्वांगीण विकास हेतु राशि जारी किए जाने का आश्वासन मिलने के बाद विधायक अरुण वोरा ने निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन एवं महापौर धीरज बाकलीवाल से शहर के समग्र विकास के अलावा सभी 60 वार्डों में सड़क, नाली, बिजली, पानी जैसी मूलभूत आवश्यकताओं को सुनिश्चित करने पृथक पृथक वार्ड स्तर पर भी अलग से कार्ययोजना बनाने की प्रक्रिया प्रारंभ करने को कहा है। उन्होंने कहा कि शहर के सौंदर्यीकरण एवं मुख्य मार्गों सहित आमोद प्रमोद केंद्र के रूप में ठगड़ा बांध को विकसित करने के लिए 130 करोड़ से अधिक की राशि शासन से लाई जा चुकी है किंतु अब सभी 60 वार्डों में नागरिक सुविधाओं की पूर्ति के लिए आयुक्त व महापौर पहल करते हुए वार्डों में कैम्प लगाएं साथ ही वार्ड अभियंताओं से शहर के वार्डों में पानी निकासी हेतु नालियों एवं जर्जर आंतरिक सड़कों के पुननिर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार कराए जाएं। शहर में नागरिक सुविधाओं को सुनिश्चित करने राशि की कोई कमी आड़े नहीं आएगी। वोरा ने बताया कि पटरी पार के वार्डों एवं बोरसी पोटिया जैसे बरसात के समय जल भराव की समस्या युक्त वार्डों के लिए पानी निकासी हेतु नालियों के निर्माण के लिए राज्य शासन से 7 करोड़ की राशि हेतु सैद्धांतिक सहमति मिल चुकी है आने वाले बरसात के पूर्व सभी कार्यों को निष्पादित करा लिया जाएगा।