कृषि बिल के विरोध में प्रदर्शन, दुर्ग के सिक्ख समाज उतरे सड़क पर

दुर्ग। कृषि बिल के खिलाफ देश में किसानों का आंदोलन लगातार जारी है. किसान सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में अब छत्तीसगढ़ में सिख समाज, किसान संगठन व अन्य संगठनों ने भी कृषि कानून के विरोध में मोर्चा खोल दिया है.

प्रदेश में कृषि बिल के विरोध में सिख समाज खुलकर सामने आ गया है. सिख समाज के साथ ही किसान संगठन व अन्य सामाजिक संगठनों ने कृषि कानून बिल को वापस लिए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर उतरकर किसानों के आंदोलन का समर्थन किया.सिख समाज ने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि मोदी सरकार ने जल्द ही तीन कृषि कानून बिल को वापस नहीं लिया तो आने वाले दिनों में मुर्दाबाद के नारों की गूंज सुनाई देगी। सरकार शीघ्र कृषि कानून बिल को वापस लेकर किसानों की मांग पूरी करे.आज के प्रदर्शन में गुरुद्वारा संघ के अध्यक्ष तमशेर सिंह ढिल्लन, सचिव अरमिंदर सिंह खुराना और प्रगतिशील किसान संगठन के अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता समेत कई सदस्य मौजूद रहे.