सीबीएसई: 10वीं और 12वीं बोर्ड के छात्रों को मिलेंगे डिजिटल प्रवेश पत्र, स्कूल पहुंचकर नहीं कराना होगा हस्ताक्षर

दुर्ग। सीबीएसई से 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए इस साल परीक्षार्थियों को डिजिटल एडमिट कार्ड दिए जाएंगे। परीक्षार्थियों को कोरोना संक्रमण के खतरे से बचाने बोर्ड ने यह तरीका खोजा है। बोर्ड स्कूलोंं के लॉग-इन पर सीधे प्रवेश पत्र भेजेगा। इसके बाद स्कूल स्टूडेंट्स को डिजिटल एडमिट कार्ड जारी करेगा। स्टूडेंट्स स्कूल की वेबसाइट से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगें। हर साल विद्यार्थी को स्कूल पहुंचकर प्राचार्य से हस्ताक्षर करवाना अनिवार्य था, लेकिन इस साल उन्हें स्कूल जाने की जरूरत नहीं होगी। प्रवेश पत्र पर प्रिंसिपल के डिजिटल हस्ताक्षर रहेंगे। स्कूल द्वारा यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से प्रवेश पत्र प्राप्त किया जा सकेगा।

प्रवेश पत्र पर पालक के हस्ताक्षर
बोर्ड नेे कहा है कि प्राचार्य के हस्ताक्षर प्रवेश पत्र पर पहले से होंगे, लेकिन इसमें बच्चे के माता-पिता को हस्ताक्षर करना अनिवार्य होगा। बोर्ड के अनुसार इस बार स्टूडेंट्स के प्रवेश पत्र पर कोरोना संक्रमण के बचाव की जानकारी दी जाएगी। यानी परीक्षा केंद्र पर स्टूडेंट्स को कोरोना से बचने के लिए क्या सावधानी रखनी होगी उसकी जानकारी एडमिट कार्ड पर रहेगी। परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र पर रिपोर्टिंग करने का समय, परीक्षा हॉल में एंट्रेंस का समय, पेपर मिलने का समय आदि भी एडमिट कार्ड पर लिखा होगा।

प्राइवेट छात्रों को मिली राहत
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने बोर्ड की परीक्षा देने वाले प्राइवेट छात्रों को फिर से परीक्षा फार्म भरने की अनुमति दी है। यही नहीं जो छात्र अपने परीक्षा फार्म में सुधार नहीं कर पाए हैं वह भी अब 14 दिसंबर तक सुधार कर सकेंगे। इससे पहले परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 5 दिसंबर थी, लेकिन छात्रों की गुजारिश पर बोर्ड ने ये बड़ी राहत प्राइवेट छात्रों को दी है। अब छात्र 9 दिसंबर तक अपना आवेदन फार्म जमा कर पाएंगे। जिन छात्रों को परीक्षा फॉर्म में सुधार करना है वह 10 से 14 दिसंबर के बीच यह सुधार कर सकते हैं।

ठीक से भरें आवेदन फार्म
विषय के कोड सहित अन्य जानकारियां ठीक से भरें जिससे गलतियां न हों। अभ्यर्थियों के लिए जो विंडो खोली गई है उसमे छात्र आवेदन फार्म के सभी भागों में सुधार कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म जमा कराने पर 2021 की परीक्षा में बैठने के लिए नया रोल नंबर जारी किया जाएगा। परीक्षा का टाइम-टेबल जल्द ही घोषित किया जाएगा।