आयुक्त ने कराया हेल्थ चेकअप, रात में सफाई कामगार कर रहें सफाई, सुबह सड़क पर दुकानदार फेक रहे कचरा
मार्निंग विजिट में भड़के आयुक्त
रिसाली। मार्निंग विजिट में टंकी मरोदा पहुंचे आपर कलेक्टर व रिसाली निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने हेल्थ चेकअप कराया। मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत ड्यूटी करने वाले डाॅक्टर बी.पी व शुगर जांचा। हालांकि टेस्ट रिपोर्ट नार्मल था।
रिसाली निगम आयुक्त निर्धारित समय के पहले शिविर स्थल टंकी मरोदा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने श्रमिक बाहुल्य क्षेत्र में मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत पूर्व में चलित चिकित्सा ईकाई सही समय पर पहुंचने अथवा नहीं पहुंचने की जानकारी ली और लोगों को स्वास्थ्य जांच कराकर दवाई लेने प्रेरित किया।
आयुक्त पहले मरीज के रूप में चलित चिकित्सा युनिट में प्रवेश किया और जांच कराने के बाद मोबाइल यूनिट से नीचे आए। आयुक्त ने आस पास के क्षेत्र में प्रचार प्रसार संबंधी जानकारी भी ली।
खुद खड़े होकर कराया सफाई
निगम आयुक्त मंगलवार को प्रियंका नगर (प्रगति नगर) वार्ड 26 पहुंचे व सफाई व्यव्स्था देखी। प्रियंका नगर में आयुक्त अपनी उपस्थिति में नाली सफाई कार्य पूर्ण कराया। इस दौरान नागरिकों से वार्ड को स्वच्छ रखने और घर से निकले कचरा को निगम के कचरा गाड़ी में डालने समझाईश दी।
सड़क पर कचरा देख भड़के
निरीक्षण के दौरान आयुक्त रिसाली मार्केट क्षेत्र पहुंचे। रात्रिकालीन सफाई होने की वजह से सड़क व मार्केट क्षेत्र व्यवस्थित था, लेकिन कुछ दुकानदार सुबह दुकान खोलते ही कचरा सड़क पर फेक दिया था। जिसे देख जुर्माना वसूल करने निर्देश दिए। निगम अधिकारियों ने 3 व्यापारियों से कचरा फेकने पर जुर्माना वसूल किया।