महुआ शराब बिक्री करने वाले के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कोतवाली पुलिस की कार्रवाई
जगदलपुर। थाना कोतवाली जगदलपुर क्षेत्र अटल बिहारी वाजपेई वार्ड धरमपुरा में एक व्यक्ति जो देशी महुआ शराब अवैध रूप से बिक्री कर रहा है इसकी सूचना प्राप्त होने पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दीपक झा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री ओम प्रकाश शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री हेमसागर सिरदार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमएन साहू के नेतृत्व में थाना कोतवाली के प्रधान आरक्षक क्रमांक 608 विवेक प्रकाश कोसले आरक्षक क्रमांक 411 प्रदीप मरकाम आरक्षक क्रमांक 1138 डूंगर सिंह पुरिया आर्य आरक्षक क्रमांक 1067 बबूल ठाकुर आरक्षक क्रमांक 1307 प्रकाश नायक के द्वारा उक्त स्थान में दबिश देकर घेराबंदी कर उक्त व्यक्ति पकड़कर पूछताछ करने पर अपना नाम पीरो कुमार बघेल पिता स्व मेहतर सिंह बघेल उम्र 44 साल निवासी अटल बिहारी वाजपेई वार्ड धरमपुरा नं 1 जगदलपुर का होना बताया जिसके कब्जे से अवैध रूप से एक नीली रंग दूध डबा10 लीटर क्षमता वाले एवं एक प्लास्टिक सफेद रंग की 5 लीटर क्षमता वाला जरकिन में भरा हुआ देशी महुआ शराब कुल 15 लीटर कीमती ₹900 को बरामद किया गया आरोपी का कृत्य धारा 34/2 आबकारी एक्ट के घटित पाए जाने से थाना कोतवाली जगदलपुर में अपराध क्रमांक 530/2020 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर विधिवत गिरफ्तार के बाद न्यायिक रिमांड पर भेजा दीया